बरेली: केंद्रीय मंत्री की बहन के आपत्तिजनक फोटो एडिट कर नंबर के साथ किसी ने सोशल मीडिया और फेसबुक पर शेयर किए. इसके बाद से उनके मोबाइल पर लोगों के कॉल आने लगे, जिससे परेशान होकर केंद्रीय मंत्री की बहन ने 12 लोगों के खिलाफ किला थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
वीडियो कॉल पर की अश्लील हरकत
पीड़िता का कहना है कि उनके मोबाइल पर लगातार आपत्तिजनक कॉल आ रही हैं. ऑडियो और वीडियो कॉल में लोग बातें कर रहे हैं. पता लगा है कि कई व्हाट्सएप ग्रुप पर उनकी फोटो एडिट करके, मोबाइल नंबर भद्दे कमेंट्स के साथ डाल दिए गए हैं. इसकी शिकायत उन्होंने किला थाने में की है. इसके बाद उन्हें आश्वासन मिला है कि आईटी एक्ट के पुराने मामले में नए नामों को शामिल कर लिया जाएगा.
कई लोगों के खिलाफ दर्ज करवाई एफआईआर
पीड़िता ने इस बारे में एडीजी से मुलाकात की और पूरा मामला बताया, जिसके बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है.
वक्फ बोर्ड के वसीम रिजवी पर लगाया आरोप
पीड़िता ने इस पूरे मामले पर वक्फ बोर्ड के वसीम रिजवी और उनके गुर्गों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले में उन्हीं का हाथ है. वसीम रिजवी और उनके गुर्गे उनकी छवि खराब करना चाहते हैं.
पुलिस को इस मामले की जानकारी है. इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी