ETV Bharat / state

ये कैसा प्यार! प्रेमी ने ही की थी गर्भवती किशोरी की हत्या - गर्भवती किशोरी की हत्या

बरेली में गर्भवती किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि किशोरी के प्रेमी ने गर्भवती होने के बाद गांव में बदनामी होने के डर से उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बरेली में गर्भवती किशोरी की हत्या
बरेली में गर्भवती किशोरी की हत्या
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 4:40 PM IST

बरेली: पुलिस ने देवरनियां थाना क्षेत्र में हुई किशोरी की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक किशोरी के प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह पांच माह की गर्भवती थी. युवक ने कई बार किशोरी को बच्चा गिराने की दवा खिलाई लेकिन, अधिक समय हो जाने की वजह से बच्चा नहीं गिरा. बाद में गांव में बदनामी होने के डर से उसने किशोरी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया.

गांव के ही युवक से थे प्रेम संबंध

पुलिस ने बताया कि देवरनियां थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 सितंबर को एक नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी, इसी दौरान पुलिस की जांच में भगवत शरण (20) का नाम सामने आया. पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली की घटना का वांछित आरोपी भगवत शरण भागने की फिराक में है. पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी करके कठर्रा ढाल से उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी के टुकड़े को भी बरामद कर लिया है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण.

19 सितम्बर को की थी हत्या

आरोपी भगवत ने बताया कि किशोरी से उसके प्रेम संबंध थे. उसने किशोरी के साथ दो-तीन बार शारीरिक संबंध भी बनाए थे, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. किशोरी ने युवक को तीन महीने बाद गर्भवती होने की जानकारी दी. युवती के कहने पर युवक ने उसे दवाई खिलाई लेकिन धीरे-धीरे 5-6 महीने हो जाने की वजह से बच्चा नहीं गिरा. समाज में बदनामी के डर और परिवार वालों को पता न चले यह सोचकर युवक ने किशोरी की 19 सितम्बर की रात रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि देवरनियां थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी का शव मिला था. जब उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो कि उसके पेट में 5-6 माह का गर्भ मिला. उसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की जांच में पता चला कि किशोरी का गांव के 20 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी. युवक ने सामाजिक डर से किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेजा जा रहा है साथ ही घटना के संबंध में अन्य धाराएं भी बढ़ाई जा रही हैं.

बरेली: पुलिस ने देवरनियां थाना क्षेत्र में हुई किशोरी की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक किशोरी के प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह पांच माह की गर्भवती थी. युवक ने कई बार किशोरी को बच्चा गिराने की दवा खिलाई लेकिन, अधिक समय हो जाने की वजह से बच्चा नहीं गिरा. बाद में गांव में बदनामी होने के डर से उसने किशोरी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया.

गांव के ही युवक से थे प्रेम संबंध

पुलिस ने बताया कि देवरनियां थाना क्षेत्र के एक गांव में 21 सितंबर को एक नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी, इसी दौरान पुलिस की जांच में भगवत शरण (20) का नाम सामने आया. पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली की घटना का वांछित आरोपी भगवत शरण भागने की फिराक में है. पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी करके कठर्रा ढाल से उसे गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी के टुकड़े को भी बरामद कर लिया है.

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण.

19 सितम्बर को की थी हत्या

आरोपी भगवत ने बताया कि किशोरी से उसके प्रेम संबंध थे. उसने किशोरी के साथ दो-तीन बार शारीरिक संबंध भी बनाए थे, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई. किशोरी ने युवक को तीन महीने बाद गर्भवती होने की जानकारी दी. युवती के कहने पर युवक ने उसे दवाई खिलाई लेकिन धीरे-धीरे 5-6 महीने हो जाने की वजह से बच्चा नहीं गिरा. समाज में बदनामी के डर और परिवार वालों को पता न चले यह सोचकर युवक ने किशोरी की 19 सितम्बर की रात रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि देवरनियां थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी का शव मिला था. जब उसका पोस्टमार्टम कराया गया तो कि उसके पेट में 5-6 माह का गर्भ मिला. उसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस की जांच में पता चला कि किशोरी का गांव के 20 वर्षीय युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान वह गर्भवती हो गई थी. युवक ने सामाजिक डर से किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेजा जा रहा है साथ ही घटना के संबंध में अन्य धाराएं भी बढ़ाई जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.