बरेली: जिले में दिल्ली पुलिस ने बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 9 लड़कियों सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया है. यह कॉल सेंटर थाना बरादरी क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था.
बरेली: पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 14 आरोपी गिरफ्तार
बरेली जिले में दिल्ली पुलिस और जनपद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी लोगों को नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम वसूलते थे. पकड़े गए आरोपियों में 9 लड़कियां भी शामिल हैं.
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़
बरेली: जिले में दिल्ली पुलिस ने बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 9 लड़कियों सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया है. यह कॉल सेंटर थाना बरादरी क्षेत्र में संचालित किया जा रहा था.
पुलिस की गिरफ्त में आई युवतियां और युवक देश में सरकार की योजनाओं के नाम पर बेरोजगार युवक को अपना निशाना बनाते थे. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कॉल सेंटर बरेली में संचालित किया जा रहा है जो लोगों को नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम वसूल रहा है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बरेली पुलिस के साथ बरादरी क्षेत्र में छापा मारा. मौके पर पुलिस ने 9 युवतियों सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया.
एसपी सिटी रविन्द्र सिंह ने बताया कि जीबीआइसी नाम की एक कॉल सेंटर चल रहा है, यहां प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का झांसा देकर देश भर से बेरोजगारों को निशाना बनाया जा रहा था. पकड़े गए लोगों के पास से 30 मोबाइल, 2 लेपटॉप, 8 एटीएम कार्ड, एक टैबलेट भी बरामद किया हैबरेली से संचालित इस कॉल सेंटर को लेकर दिल्ली के मंडावली थाने में एक मुकदमा भी दर्ज है. जिसके चलते सभी आरोपियों को लेकर दिल्ली पुलिस दिल्ली ले जाएगी. पुलिस को अब इस गिरोह के सरगना की तलाश है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने किन किन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.
पुलिस की गिरफ्त में आई युवतियां और युवक देश में सरकार की योजनाओं के नाम पर बेरोजगार युवक को अपना निशाना बनाते थे. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कॉल सेंटर बरेली में संचालित किया जा रहा है जो लोगों को नौकरी का झांसा देकर मोटी रकम वसूल रहा है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बरेली पुलिस के साथ बरादरी क्षेत्र में छापा मारा. मौके पर पुलिस ने 9 युवतियों सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया.
एसपी सिटी रविन्द्र सिंह ने बताया कि जीबीआइसी नाम की एक कॉल सेंटर चल रहा है, यहां प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं का झांसा देकर देश भर से बेरोजगारों को निशाना बनाया जा रहा था. पकड़े गए लोगों के पास से 30 मोबाइल, 2 लेपटॉप, 8 एटीएम कार्ड, एक टैबलेट भी बरामद किया हैबरेली से संचालित इस कॉल सेंटर को लेकर दिल्ली के मंडावली थाने में एक मुकदमा भी दर्ज है. जिसके चलते सभी आरोपियों को लेकर दिल्ली पुलिस दिल्ली ले जाएगी. पुलिस को अब इस गिरोह के सरगना की तलाश है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों ने किन किन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.