बरेली: गुरुवार को जनपद सपा नेता आजम खां के समर्थन में रामपुर जाते समय बरेली के सैकडों नेताओं को मीरगंज तहसील प्रशासन और एसपी देहात डां संसार सिंह ने हाईवे पर रोक दिया. जब यह सब नेता और सपा समर्थक अनुबिस पुलिस चौकी से निकले तब प्रशासन ने यह कार्रवाई की. एसपी देहात, एसडीएम सीओ और कोतवाल द्वारा सपा नेताओं और उनके समर्थकों को अनुबिस चौकी के सामने हाईवे पर रोके जाने पर सपा नेताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
इस दौरान वह रामपुर जाने की जिद कर रहे थे. इस दौरान पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार हाइवे पर लेट गए. पुलिस ने सभी नेताओं को गिरफ्तार कर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में भेज दिया है.
हाइवे पर लेट गए पूर्व सपा मंत्री
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खां के साथ हो रहे सरकारी उत्पीड़न के खिलाफ सभी समाजवादी नेताओं, कार्यकर्ताओ को रामपुर पहुंचने का आदेश दिया है.
- बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूं, अमरोहा, मुरादाबाद और बिजनौर से समाजवादी नेता और कार्यकर्ता रामपुर पहुंच रहे हैं.
- जिसके चलते पुलिस ने सपा नेताओं को रामपुर आने से रोकने के लिए रामपुर की सभी सीमाएं सील कर दी हैं.
- गुरुवार को पूर्व सपा मंत्री भगवत सरन गंगवार, पूर्व मंत्री अताउर्रहमान और जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव सहित अन्य सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.