बरेलीः प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक बेटे पर बुलेट खरीदने का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने बुलेट मोटरसाइकिल की चाहत में अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी. हत्या का किसी को शक न हो इसके लिए घर का सामान फैला दिया. फिलहाल पुलिस ने 17 जनवरी को हुई हत्या का खुलासा करते हुए 6 फरवरी यानी सोमवार के हत्या के आरोपी दत्तक बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेम नगर थाना क्षेत्र में के कोहरापीर स्थित मकान में फरीद बेगम अकेले रहती थी. वहीं, उनका दूसरा दत्तक बेटा अफसय खान उर्फ लकी दूसरे मकान में रहता था. फरीद बेगम की 17 जनवरी की शाम को खून से लथपथ उनके घर में किचिन के सामने लाश मिली थी. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही प्रेम नगर थाने पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई. फरीदा बेगम के बेटे ने अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाया था. घटना वाले दिन ही पुलिस किसी करीबी पर हत्या का शक जाहिर कर रही थी.
प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश की. उसके बेटे पर शुरू से पुलिस को शक था. इसके बाद पुलिस ने दत्तक पुत्र अफसय खान उर्फ लकी को को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में हत्या की वजह सामने आई, उसे सुनकर बरेली पुलिस भी दंग रह गई.
पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी ने बताया कि मृतका फरीदा बेगम के कोई बेटा नहीं था, जिसके चलते उन्होंने लक्की को गोद ले लिया था और लकी का सारा खर्चा वही उठाती थी. लकी एक नई बुलेट मोटरसाइकिल खरीदना चाहता था, लेकिन उसकी मां फरीदा बेगम ने बुलेट मोटरसाइकिल के लिए पैसे देने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके चलते लकी ने अपनी मां की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी.
फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी बेटे लकी को गिरफ्तार कर लिया और उसने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. हत्या के आरोपी बेटे अब अफसय खान उर्फ लकी ने बताया कि उसे बुलेट मोटरसाइकिल का शौक है और उसकी मां उसको खरीदने के लिए पैसे नहीं दे रही थी, जिसके चलते दोनों में झगड़ा हुआ और फिर उसने उनकी हत्या कर दी.
पढ़ेंः Suicide in Lucknow : युवक के आत्महत्या मामले में प्रेमिका सहित दोस्तों पर मुकदमा दर्ज