ETV Bharat / state

बरेली: युवक ने की थी चचेरे भाई की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चचेरे भाई की हत्या पत्नी के साथ अवैध संबंध होने के कारण की थी.

author img

By

Published : Feb 12, 2020, 11:37 PM IST

etv bharat
युवक ने की थी चचेरे भाई की हत्या.

बरेली: जिले के गांव कचौली में पुलिया के नीचे 7 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. वहीं बुधवार को हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते एएसपी अभिषेक वर्मा.

क्या है पूरा मामला

पुलिस को गांव कचौली में पुलिया के नीचे 7 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए और जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए. मुकदमा पंजीकृत करके तत्काल पुलिस छानबीन में जुट गई.

जांच में बदायूं के भरीपुर कुसैना थाना बिनावर के मृतक मनीष पाल की हत्या के मामले में उसके चचेरे भाई शंकर लाल का नाम सामने आया. जब पुलिस ने शंकर लाल को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो इस हत्या से संबंधित सारा घटनाक्रम पुलिस के सामने आ गया.

ये भी पढ़ें- बदायूं जिला अस्पताल में होगा मानसिक रोगियों का इलाज

शंकर लाल ने बताया कि मनीष का उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे. इस कारण उसने मनीष की हत्या कर दी. पुलिस ने मर्डर का खुलासा 4 दिन में कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

बरेली: जिले के गांव कचौली में पुलिया के नीचे 7 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. वहीं बुधवार को हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते एएसपी अभिषेक वर्मा.

क्या है पूरा मामला

पुलिस को गांव कचौली में पुलिया के नीचे 7 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय को इस संबंध में कड़े निर्देश दिए और जल्द से जल्द हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिए. मुकदमा पंजीकृत करके तत्काल पुलिस छानबीन में जुट गई.

जांच में बदायूं के भरीपुर कुसैना थाना बिनावर के मृतक मनीष पाल की हत्या के मामले में उसके चचेरे भाई शंकर लाल का नाम सामने आया. जब पुलिस ने शंकर लाल को गिरफ्तार करके पूछताछ की तो इस हत्या से संबंधित सारा घटनाक्रम पुलिस के सामने आ गया.

ये भी पढ़ें- बदायूं जिला अस्पताल में होगा मानसिक रोगियों का इलाज

शंकर लाल ने बताया कि मनीष का उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे. इस कारण उसने मनीष की हत्या कर दी. पुलिस ने मर्डर का खुलासा 4 दिन में कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.