बरेलीः बिशारतगंज थाना पुलिस ने दो शातिर महिला समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 3 किलो अफीम बरामद की है. पकड़े गये तस्करों ने बताया कि वे लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं. किसी को शक न हो इसलिए महिलाओं को गैंग में शामिल किया है. पुलिस ने बिशारतगंज थाने में चारों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
बिशारतगंज थाने के इस्पेक्टर शितांशु शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि चार अफीम तस्कर भारी मात्रा में अफीम को रामगंगा पुल के पास से लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो महिला तस्करों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. तस्करों की तलाशी लेने पर उनके पास से पुलिस ने तीन किलो अफीम, 6910 रुपये नगद व 5 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किये हैं.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरेली से बदायूं की एक महिला को अफीम सप्लाई करने को दे रहे थे. पकड़े गए युवकों ने अपना नाम शहजिल अंसारी पुत्र इशरत निवासी ग्राम मझगंवा थाना विशारतगंज बरेली, उवेश पुत्र वकील अहमद निवसी ग्राम मंझगवा थाना विशारतगंज बरेली, सोनिया पुत्री असीदुल्ला खां निवासी ग्राम मझगवां थाना विशारतगंज बरेली और हुशनबानो पत्नी सुआले निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना विनावर जिला बदांयू बताया. पकड़े गये चारों तस्करों के खिलाफ थाना बिशारातगंज में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
पकड़े गये तस्कर शहजिल अंसारी ने बताया कि पुलिस को शक न हो इसलिए मादक पदार्थो की तस्करी के लिये महिलाओं को अपने गैंग में शामिल किया था. महिलाएं अपने कपड़ों में अफीम छुपाकर ले जाती थी और अन्य जिलों में सप्लाई कर देती थी. हम लोग शहर से अफीम खरीद कर बदांयू में खपाने जा रहे थे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया.
पढ़ेंः मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो अंतरराज्यीय हथियार तस्कर किए गिरफ्तार