बरेली: जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और कैश बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर शाही थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में हुई सर्राफा कारोबारी से लूट का खुलासा कर दिया है.
पुलिस के गिरफ्त में आए सभी शातिर अपराधी हैं. इन पर लूट, डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने पुलिस लाइन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 15 जुलाई को दुकान बंद कर अपने घर जा रहे सर्राफा व्यवसायी छोटेलाल के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसके बाद शाही थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगी हुई थी. एक महीने बाद पुलिस ने सरेशाम हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जिन 3 बदमाशों विपुल, जगपाल और दिनेश को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से 11 तोले सोने के आभूषण, साढ़े 8 किलो चांदी, 2 लाख रुपये, 3 तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गये सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.