ETV Bharat / state

बरेली में पैर पसार रहा प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम वायरल - बरेली में फैल रहा प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम वायरल

उत्तर प्रदेश के बरेली में प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम फिर से अपने पैर पसार रहा है. इस खतरनाक बुखार से पीड़ित कुल मरीजों में से 99 फीसदी बरेली मंडल के दो जिलों में पाए गए हैं. बीते वर्ष इस बीमारी की वजह से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.

अस्पतालों में मरीज
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 5:23 AM IST

बरेली : साल भर पहले मलेरिया की रोकथाम में नाकाम रहा स्वास्थ्य विभाग अब प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के आगे पस्त पड़ गया है. प्रदेश भर में इस खतरनाक बुखार से पीड़ित कुल मरीजों में से 99 फीसद बरेली मंडल के 2 जिलों में पाए गए हैं. विभाग इसी बात से खुश है कि पिछले साल की तुलना में आंकड़ा कुछ कम हुआ है. पिछली साल इस जानलेवा प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम बुखार से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.

अस्पतालों में बढ़ रहे प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम मरीज.

प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम का प्रकोप

  • मंडल के बरेली और बदायूं जिले में 2018 में मलेरिया का प्रकोप फैला था.
  • इस वर्ष भी खतरनाक पैरासाइट प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के कारण कई लोग बीमार पड़ गए हैं.
  • इस बार प्रदेश में प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के 99 फीसदी से अधिक मरीज अकेले बरेली और बदायूं जिले में पाए गए हैं.
  • मरीजों में इस फाल्सीपेरम की पुष्टि होते ही इलाज कराया जा रहा है.
  • अभी तक इस बीमारी से किसी भी मरीज के मौत की पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें - यहां मंदिर-मस्जिद में एक साथ होती है आरती और अजान

मलेरिया दो प्रकार के होते हैं पैरासाइट प्लाज्मोडियम और कैल्शियम बाइक्स. इनमें फाल्सीपेरम बुखार जानलेवा होता है. मरीज की कुछ घंटों में ही मौत तक संभव है. पता लगने पर तुरंत उपचार और दवा मिलने से जीवन बचाया जा सकता है. जितना हो सके मच्छरों से बचें.
- विनीत शुक्ला, सीएमओ

बरेली : साल भर पहले मलेरिया की रोकथाम में नाकाम रहा स्वास्थ्य विभाग अब प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के आगे पस्त पड़ गया है. प्रदेश भर में इस खतरनाक बुखार से पीड़ित कुल मरीजों में से 99 फीसद बरेली मंडल के 2 जिलों में पाए गए हैं. विभाग इसी बात से खुश है कि पिछले साल की तुलना में आंकड़ा कुछ कम हुआ है. पिछली साल इस जानलेवा प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम बुखार से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.

अस्पतालों में बढ़ रहे प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम मरीज.

प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम का प्रकोप

  • मंडल के बरेली और बदायूं जिले में 2018 में मलेरिया का प्रकोप फैला था.
  • इस वर्ष भी खतरनाक पैरासाइट प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के कारण कई लोग बीमार पड़ गए हैं.
  • इस बार प्रदेश में प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के 99 फीसदी से अधिक मरीज अकेले बरेली और बदायूं जिले में पाए गए हैं.
  • मरीजों में इस फाल्सीपेरम की पुष्टि होते ही इलाज कराया जा रहा है.
  • अभी तक इस बीमारी से किसी भी मरीज के मौत की पुष्टि नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें - यहां मंदिर-मस्जिद में एक साथ होती है आरती और अजान

मलेरिया दो प्रकार के होते हैं पैरासाइट प्लाज्मोडियम और कैल्शियम बाइक्स. इनमें फाल्सीपेरम बुखार जानलेवा होता है. मरीज की कुछ घंटों में ही मौत तक संभव है. पता लगने पर तुरंत उपचार और दवा मिलने से जीवन बचाया जा सकता है. जितना हो सके मच्छरों से बचें.
- विनीत शुक्ला, सीएमओ

Intro:साल भर पहले मलेरिया की रोकथाम में नाकाम रहा स्वास्थ्य विभाग अब प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के आगे पस्त पड गया है। प्रदेश भर में इस खतरनाक बुखार से पीड़ित कुल मरीजों में से 99 फीसद बरेली मंडल के 2 जिलों में पाए गए है।विभाग इसी बात से खुश है कि पिछले साल की तुलना में आंकड़ा कुछ कम हुआ है।पिछली साल इस जान लेबा फाल्सीपेरम बुखार से सैकड़ो लोगो की जान जा चुकी है।


Body:मंडल के बरेली और बदायूं जिले में 2018 में मलेरिया का जबरदस्त प्रकोप रेला था खतरनाक पैरासाइट प्लाज्मोडियम फाल्सीपेरम के कारण कई लोगों की मौत हुई थी। राज्य व केंद्र तक की टीमों ने इन जिलों में डेरा डाला था।17000 से अधिक मरीज बरेली में और 4000 से अधिक बदायूं में निकले थे। 100 मरीज पीलीभीत में थे। इस बार प्रदेश में ख़तरनाक फाल्सीपेरम के 99 फीसद से अधिक मरीज अकेले बरेली व बदायूं जिले में पाए गए है।बरेली मंडल भी खतरनाक मलेरिया के प्रति अति संवेदनशील है।हालांकि थोड़ी सक्रियता के चलते मरीजों में इस फाल्सीपेरम की पुष्टि होते ही तत्काल इलाज मुहैया कराया गया जिससे कोई मौत का होना सामने नहीं आया है।
जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मलेरिया पैरासाइट प्लाज्मोडियम और कैल्शियम बाइक्स है इनमें से इनमें फाल्सीपेरम बुखार जानलेवा है। मरीज की कुछ घंटों में ही मौत तक संभव है।पता लगने पर तुरंत उपचार व दवा मिलने से जीवन बचाया जा सकता है।

बाइट--विनीत शुक्ला (सीएमओ)

सुनील सक्सेना
बरेली।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.