ETV Bharat / state

ड्राइवर को झपकी आने के कारण पलटी पिकअप वैन, दो मासूमों की मौत - सड़क हादसे में मौत

यूपी के बरेली जिले में एक पिकअप वैन पलटने से दो मासूमों की मौत हो गई. जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि पिकअप वैन में सवार मजदूर दिल्ली से बाराबंकी जा रहे थे.

bareilly news
घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती.
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 10:00 AM IST

बरेलीः फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में सुबह तीन बजे के करीब नेशनल हाइवे पर एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में मजदूर सवार थे, ये सभी दिल्ली से बाराबंकी जा रहे थे. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा, जहां कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बाराबंकी के थाना सुवाह के चौधरीपुरा गांव के रहने वाले कई मजदूर परिवार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे. लेकिन कोरोना महामारी के कारण जब उनका काम बंद हो गया तो उन्होंने गांव लौटने का मन बना लिया. सभी परिवार बुधवार की शाम को इकट्ठे होकर पिकअप गाड़ी में सवार हो देर रात दिल्ली से बाराबंकी के लिए रवाना हो गए.

पिकअप को मजदूर हरि चंद्र चला रहा था. आधी रात के बाद 3 बजे के करीब बैगुल नदी पुल से आगे पट्टी के पास पहुंचने पर हरि चंद्र नींद की झपकी आ गई. जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और खाई में पलट गई. पिकअप के पलटने से उसमें सवार सभी नीचे दब गए.

इसे भी पढ़ें- बरेली: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

मदद के लिए चीखपुकार सुनकर पास में ही मौजूद ढाबा के मालिक ग्राम प्रधान ओमपाल सिंह अपने लेबर को लेकर पहुंचे. साथ ही पुलिस को सूचना कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ढाबा के लेबर की मदद से पलटी पिकअप को सीधा करके उसके नीचे दबे सभी लोगों को निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने 6 वर्षीय नितिन और 14 वर्षीय गोलू को मृत घोषित कर दिया.

बरेलीः फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में सुबह तीन बजे के करीब नेशनल हाइवे पर एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन में मजदूर सवार थे, ये सभी दिल्ली से बाराबंकी जा रहे थे. पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा, जहां कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

बाराबंकी के थाना सुवाह के चौधरीपुरा गांव के रहने वाले कई मजदूर परिवार दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे. लेकिन कोरोना महामारी के कारण जब उनका काम बंद हो गया तो उन्होंने गांव लौटने का मन बना लिया. सभी परिवार बुधवार की शाम को इकट्ठे होकर पिकअप गाड़ी में सवार हो देर रात दिल्ली से बाराबंकी के लिए रवाना हो गए.

पिकअप को मजदूर हरि चंद्र चला रहा था. आधी रात के बाद 3 बजे के करीब बैगुल नदी पुल से आगे पट्टी के पास पहुंचने पर हरि चंद्र नींद की झपकी आ गई. जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और खाई में पलट गई. पिकअप के पलटने से उसमें सवार सभी नीचे दब गए.

इसे भी पढ़ें- बरेली: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

मदद के लिए चीखपुकार सुनकर पास में ही मौजूद ढाबा के मालिक ग्राम प्रधान ओमपाल सिंह अपने लेबर को लेकर पहुंचे. साथ ही पुलिस को सूचना कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ढाबा के लेबर की मदद से पलटी पिकअप को सीधा करके उसके नीचे दबे सभी लोगों को निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने 6 वर्षीय नितिन और 14 वर्षीय गोलू को मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.