बरेली: जीआरपी ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में फर्जी विजिलेंस ऑफिसर बनकर चलता था. दून एक्सप्रेस में टीटीई विनीत शुक्ला ने जब टिकट मांगा तो शख्स अपने को विजिलेंस ऑफिसर बताकर रौब झाड़ने लगा. शक होने पर टीटीई के दल ने उसे पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह ट्रेनों में फर्जी विजिलेंस ऑफिसर बनकर चलता था, पकड़ा गया शख्स झारखंड का रहने वाला है.
फर्जी विजिलेंस ऑफिसर बनकर करता था सफर
दरअसल, देहरादून से हावड़ा जा रही ट्रेन संख्या 03010 दून एक्सप्रेस में अरुणाभ क्षितिज नाम का व्यक्ति मुरादाबाद से सवार हुआ था. वह झारखंड गोमोह जा रहा था. थर्ड एसी में उसका कंफर्म टिकट था, लेकिन उसने टीटीई को अपना परिचय विजिलेंस अधिकारी के रूप में दिया और सेकेण्ड एसी में सीट हड़प ली. इस बीच जब सीबीगंज में दूसरे टीटीई ने टिकट चेकिंग के लिए टिकट मांगा, तो वह टीटीई की वीडियो बनाने लगा. जीआरपी के पकड़े जाने की चिंता न करते हुए उसने धमकाकर टीटीई का पर्स भी चेक किया.
आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा का कहना है टीटीई दल उसको पकड़कर जीआरपी थाने लाया था. पूछताछ में बताया गया कि वह विजिलेंस ऑफिसर है. इतना ही नहीं शख्स ने रेलमंत्री से शिकायत कर सस्पेंड कराने की भी धमकी दी थी. जब मामले में गहनता से पूछताछ की गई तो वह फर्जी ऑफिसर निकला. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.