बरेली: नगर निगम का जलकल विभाग शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर लाखों दावे करे, लेकिन ये दावे कभी-कभी खोखले नजर आते हैं. राम वाटिका कॉलोनी में जलकल विभाग की तरफ से होने वाली पेयजल सप्लाई में गंदा बदबूदार पानी आ रहा है, जिसके चलते कोई बाजार से पानी खरीद कर अपना काम चला रहा है तो कोई पड़ोसी के घर से पानी मांग कर अपनी दिनचर्या का काम कर रहा है. वहीं जलकल विभाग के अधिकारी जल्द ही समस्या दूर करने की बात कह रहे हैं.
दरअसल, बरेली नगर निगम का जलकल विभाग शहर में पेयजल की आपूर्ति करता है ताकि लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सके, लेकिन राम वाटिका कॉलोनी में रहने वाले लोग गंदे पानी की सप्लाई से परेशान हैं. जलकल विभाग की तरफ से होने वाली पेयजल सप्लाई में नाले जैसा गंदा बदबूदार पानी निकल रहा है. पानी की टंकी से गंदा पानी निकलने से स्थानीय लोग पेयजल की परेशानी से जूझ रहे हैं.
बता दें कि राम वाटिका कॉलोनी एक पॉश कालोनी है, जहां अधिकतर घरों में खुद के समरसेबल से पानी की पूर्ति की जाती है. कॉलोनी में कुछ घर ऐसे भी हैं, जिनके यहां सिर्फ जलकल विभाग के सप्लाई का ही पानी आता है. उनके यहां समरसेबल नहीं है.
राम वाटिका कॉलोनी में रहने वाले दुष्यंत की मानें तो उनके घर में समरसेबल नहीं है. नगर निगम के जलकल विभाग से होने वाली पेयजल सप्लाई से ही घर के काम किए जाते हैं. लगभग पिछले एक महीने से गंदा बदबूदार पानी आने से पूरा परिवार परेशान है. पीने से लेकर दिनचर्या तक के सारे काम पानी खरीद कर करने पड़ रहे हैं. वहीं नगर निगम के जलकल विभाग के महाप्रबंधक राजेश कुमार यादव का कहना है कि गंदे पानी की समस्या का जल्द निस्तारण कराया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके.