बरेली: रविवार को जिले में झमाझम बारिश हुई. मॉनसून की पहली बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. पिछले कुछ दिनों की गर्मी के कारण लोग काफी परेशान थे. वहीं झमाझम बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे.
रविवार सुबह हुई तेज बारिश ने शहर के मौसम को सुहावना हो गया. सुबह जब लोगों ने आंखें खोली तो झमाझम बारिश को देखकर लोगों के चेहरे खिल गए. पिछले कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों की प्रतीक्षा खत्म हो गई. सुबह दस बजे तक शहर में कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी होती रही.
मौसम का मिजाज बदलने से तापमान में भी गिरावट आई है. सुबह 7 बजे हल्की धूप खिली, लेकिन एकाएक गायब भी हो गई. दिनभर आसमान में बादलों ने अपना डेरा डाले रखा था. छुट्टी के दिन मौसम खुशनुमा होने पर लोगों ने भरपूर आनंद लिया. शहर के अलावा आसपास के देहात क्षेत्र में भी बारिश ने गर्मी के असर को थोड़ा कम किया.