बरेली: स्वच्छ भारत अभियान के छह साल पूरे हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो अक्टूबर 2014 को इसकी शुरुआत की थी. स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ आम लोगों को भी इससे जोड़ा गया और उन्हें सफाई को लेकर जागरूक किया गया. हालात देखकर तो यही लगता है कि प्रधानमंत्री का ये मिशन शायद लोगों ने और प्रशासन ने सिर्फ सुनने और कहने के लिए लागू किया है.
इसके बारे में नगर निगम में कई बार ज्ञापन भेजा है. यहां कचड़े की वजह से गंदगी फैल रही है. बदबू और गंदगी की वजह से यहां के लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
-महावीर, स्थानीय निवासी
यहां पर महीनों महीनों तक कूड़ों का ढ़ेर पड़ा रहता है. हमलोग का जीना मुश्किल हो गया है यहां पर 7 से 8 कुत्ते तक दबे हुए हैं.
-मोहित, स्थानीय निवासी