ETV Bharat / state

बरेली : दर्जनों इज्जत घरों में लटका है ताला, मेयर ने कही ये बात

बरेली जिले में दर्जनों इज्जत घर चार महीने पहले ही बन के तैयार हो गए हैं, लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते अभी तक इन शौचालयों में ताला लटका हुआ है.

दर्जनों इज्जत घरों में लटका है ताला.
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 1:21 PM IST

बरेली : स्वच्छ भारत मिशन को स्मार्ट सिटी बरेली में नगर निगम के अफसर पलीता लगाने में लगे हैं. बरेली में पिछले 4 महीने में बने ऐसे दर्जनों इज्जत घर हैं, जो बन के तैयार हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और मेयर की लापरवाही के चलते इज्जत घर आज तक चालू नहीं हो पाया है. इन इज्जत घरों में 4 महीने से ताला लटका हुआ है. इसके चलते लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है.

दर्जनों इज्जत घरों में लटका है ताला.

निगम की उदासीनता बना परेशानी का सबब

  • जिले में लाखों रुपए की लागत से चार महीने पहले इज्जत घर बन कर तैयार हो चुके हैं.
  • इन चार महीने बाद भी इज्जत घरों में ताला लटका हुआ है.
  • इसपर अफसर आचार संहिता की दुहाई दे रहे हैं.

बरेली के पीलीभीत रोड बीसलपुर चौराहे पर आधा दर्जन इज्जत घर निगम ने लोगों की सुविधाओं के लिए बनाए हैं, लेकिन उन इज्जत घर में 4 महीने से ताला लगा है और नगर निगम के अफसर नींद में सो रहे हैं. इसके चलते लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं.

बरेली : स्वच्छ भारत मिशन को स्मार्ट सिटी बरेली में नगर निगम के अफसर पलीता लगाने में लगे हैं. बरेली में पिछले 4 महीने में बने ऐसे दर्जनों इज्जत घर हैं, जो बन के तैयार हो चुके हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी और मेयर की लापरवाही के चलते इज्जत घर आज तक चालू नहीं हो पाया है. इन इज्जत घरों में 4 महीने से ताला लटका हुआ है. इसके चलते लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है.

दर्जनों इज्जत घरों में लटका है ताला.

निगम की उदासीनता बना परेशानी का सबब

  • जिले में लाखों रुपए की लागत से चार महीने पहले इज्जत घर बन कर तैयार हो चुके हैं.
  • इन चार महीने बाद भी इज्जत घरों में ताला लटका हुआ है.
  • इसपर अफसर आचार संहिता की दुहाई दे रहे हैं.

बरेली के पीलीभीत रोड बीसलपुर चौराहे पर आधा दर्जन इज्जत घर निगम ने लोगों की सुविधाओं के लिए बनाए हैं, लेकिन उन इज्जत घर में 4 महीने से ताला लगा है और नगर निगम के अफसर नींद में सो रहे हैं. इसके चलते लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं.

Intro:मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को स्मार्ट सिटी बरेली में नगर निगम के अवसर पलीता लगाने में लगे है। बरेली में पिछले 4 महीने में बने ऐसे दर्जनों इज्जत घर है जो बन के तैयार हो चुके हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी और मेयर उनको आज तक चालू नहीं करवा पाये है।इन इज़्ज़त घरो में 4 महीने से ताला पड़ा है।जनता खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है।ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या ऐसे ही पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा किया जाएगा।


Body:तस्वीरों में दिख रहे ये बोही इज्जत घर है जिनका प्रधानमंत्री मोदी अक्सर अपने भाषणों में जिक्र करते हैं। लेकिन स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि और अफसर इस ओर कोई ध्यान नहीं देते है। बरेली में लाखो रुपए की लागत से 4 महीने पहले इज्जत घर बन कर तैयार हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। और उन पर अभी तक ताला पड़ा हुआ है अब अफसर आचार संहिता की दुहाई दे रहे हैं ।लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब इज्जत घर बन कर तैयार हैं तो उन पर आचार संहिता का अड़ंगा नहीं लग सकता। क्योंकि आचार संहिता में कोई भी नया काम नहीं किया जाता लेकिन इज्जत घर 4 महीने पहले बनकर तैयार हो चुके हैं ऐसे में आचार संहिता का उल्लंघन का मामला नहीं बनता।
बरेली के पीलीभीत रोड बीसलपुर चौराहे पर आधा दर्जन इज्जत घर निगम ने लोगों की सुविधाओं के लिए बनाए हैं लेकिन उन इज़्ज़त घर मे 4 महीने से ताला लगा है और नगर निगम के अफसर कुंभकरण की नींद सो गये है और जनता खुले में शौच जाने के लिये मजबूर है ऐसे में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की हवा निकली हुई नजर आ रही है।

बाइट..रामकुमार (स्थानीय दुकानदार)
बाइट..सत्यवीर (स्थानीय नागरिक)
बाइट...उमेश गौतम (मेयर नगर निगम)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.