बरेली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. घरेलू हिंसा मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद मेरा हक फाउंडेशन ने शमी के खिलाफ कार्रवाई का मामला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सामने रखने का फैसला लिया है.
शमी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग-
मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकबी महिलाओं की हक की लड़ाई लड़ती रहती हैं. मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां इंसाफ पाने के लिए फरहत नकवी के पास आयी थीं और उन्होंने मोहम्मद शमी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
कुछ समय पहले मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां 30 अप्रैल को बरेली आई थीं और उन्होंने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फहरत नकबी से इंसाफ की मांग की थी. क्योंकि अमरोहा में शमी के घर में रोकने को लेकर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की थी. तब हसीन जहां ने पुलिस पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इस मामले में उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी.
फरहत नकवी के मुताबिक शमी के खिलाफ बीसीसीआई ने पहले भी कार्रवाई नहीं की थी. अब वारंट जारी हो चुका है. उसी को देखते हुए फरहत नकवी ने बीसीसीआई से मोहम्मद शमी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की भी मांग की है.
पढ़ें:- बरेली : शमी की पत्नी हसीन जहां ने की एडीजी जोन से शिकायत
तेज गेंदबाज शमी और उनकी बीवी हसीन जहां के बीच विवाद चल रहा है. हसीन जहां ने शामी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. मामले में गत दिनों हाईकोर्ट ने शमी के खुलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था.