बरेली: लॉकडाउन के चलते पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है, लेकिन उसके बाद भी जिले में अफीम तस्कर अफीम बेच रहे हैं. बरेली के मीरगंज थाना इलाके में अफीम के साथ पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक तस्कर के फरार होने की सूचना है.
ये सभी असदनगर के रहने वाले हैं और रात के समय अफीम की डिलीवरी करते हैं. ऐसे ही बीती रात ये चारों तस्कर दो बाइक पर सवार होकर डिलीवरी करने निकले. दो किलोमीटर दूर पहुंचने पर पुलिस ने जब रोका तो इन चारों तस्करों ने भागने का प्रयास किया, जिसमें से एक भागने में सफल रहा और तीन तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गए.
सीओ जगनमोहन सिंह ने बताया कि इनके पास से 600 ग्राम अफीम बरामद हुई है. पुलिस ने इनकी बाइक भी अपने कब्जे में ले ली है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मौके से फईम, सुरेंद्र और सोनपाल की गिरफ्तारी हुई है.
वहीं ग्राम प्रधान गौरव सिंह ने पुलिस पर मामले को दबाने की कोशिश का आरोप लगाया और बताया कि इससे पहले भी इन आरोपियों को पकड़ा जा चुका है, लेकिन ये जैसे-तैसे बच जाते थे.