ETV Bharat / state

अनूठे तरीके से कर रहा था अफीम की तस्करी, गिरफ्तार - बरेली न्यूज

पुलिस से बचने के लिए तस्कर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. बरेली के किला क्षेत्र में शनिवार की देर रात पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से बरामद की गई अफीम की कीमत करीब तीन लाख रुपये है.

etv bharat
बरेली पुलिस ने अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:55 AM IST

बरेली: पुलिस से बचने के लिए तस्कर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. किला थाने की पुलिस ने गुझिया के नीचे छुपाकर लाई जा रही अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने टिफिन में गुझिया के नीचे अफीम छुपाकर रखी थी.

बरेली की थाना किला पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले अब्दुल को गिरफ्तार किया है. किला थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति झारखंड से तस्करी कर अफीम ला रहा है. इसपर पुलिस ने श्मशान भूमि के पास रेलवे फाटक पर अब्दुल को दबोच लिया. पुलिस ने थाने लाकर उसकी तलाशी ली गई तो कुछ नहीं मिला. पुलिस को एक बार लगा कि शायद मुखबिर की सूचना गलत है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई : 15 करोड़ की मार्फीन के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार


टिफिन में गुझिया के नीचे अफीम
पुलिस ने अब्दुल के पास खाने के टिफिन की तलाशी ली, तो उसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए. बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिस ने तस्कर अब्दुल के टिफिन को खोला तो उसमें गुझिया रखी थी. अब्दुल के टिफिन में गुझिया देख पुलिस ने सवाल किए तो वह जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने पूरा टिफिन खोला तो नीचे के खानों में एक किलो अफीम छुपाकर रखी गई थी. ऊपर के खाने में गुझिया और नीचे अफीम देखकर पुलिस हैरान रह गई.

पुलिस की पूछताछ में अब्दुल ने बताया कि वह झारखंड से अफीम लाकर बरेली में तीन गुने दामों पर सप्लाई करता है. फिलहाल पुलिस ने तस्कर अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से बरामद की गई अफीम की कीमत करीब तीन लाख रुपये है.

बरेली: पुलिस से बचने के लिए तस्कर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. किला थाने की पुलिस ने गुझिया के नीचे छुपाकर लाई जा रही अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने टिफिन में गुझिया के नीचे अफीम छुपाकर रखी थी.

बरेली की थाना किला पुलिस ने अफीम की तस्करी करने वाले अब्दुल को गिरफ्तार किया है. किला थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति झारखंड से तस्करी कर अफीम ला रहा है. इसपर पुलिस ने श्मशान भूमि के पास रेलवे फाटक पर अब्दुल को दबोच लिया. पुलिस ने थाने लाकर उसकी तलाशी ली गई तो कुछ नहीं मिला. पुलिस को एक बार लगा कि शायद मुखबिर की सूचना गलत है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी कार्रवाई : 15 करोड़ की मार्फीन के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार


टिफिन में गुझिया के नीचे अफीम
पुलिस ने अब्दुल के पास खाने के टिफिन की तलाशी ली, तो उसे देखकर पुलिस के होश उड़ गए. बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि पुलिस ने तस्कर अब्दुल के टिफिन को खोला तो उसमें गुझिया रखी थी. अब्दुल के टिफिन में गुझिया देख पुलिस ने सवाल किए तो वह जवाब नहीं दे पाया. पुलिस ने पूरा टिफिन खोला तो नीचे के खानों में एक किलो अफीम छुपाकर रखी गई थी. ऊपर के खाने में गुझिया और नीचे अफीम देखकर पुलिस हैरान रह गई.

पुलिस की पूछताछ में अब्दुल ने बताया कि वह झारखंड से अफीम लाकर बरेली में तीन गुने दामों पर सप्लाई करता है. फिलहाल पुलिस ने तस्कर अब्दुल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से बरामद की गई अफीम की कीमत करीब तीन लाख रुपये है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.