बरेली: बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार मनाने के लिए इन दिनों रावण के पुतले बनाने का काम जोरों पर है. रावण वाली गली के नाम से प्रसिद्ध जगह पर सैकड़ों वर्षों से रावण के पुतले बनाने का काम चला आ रहा है. यहां एक ऐसा मुस्लिम परिवार है, जो दशहरा को अपना त्योहार मानता है.
इस गली में सालों से रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले मुस्लिम कारीगरों द्वारा बनाए जाते हैं. ऐसे में ये कारीगर दशहरा जैसे पर्व से जुड़कर सौहार्द का संदेश दे रहे हैं. इसलिए इस गली का नाम रावण वाली गली पड़ा है.
-सूर्य प्रकाश, स्थानीय नागरिक
इसे भी पढ़ें- बरेली: बरसों से चली आ रही है यहां की रामलीला, राम बनकर दानिश खान देते हैं भाईचारे का संदेश