बरेली: जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तेज गति होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पटल गया. ट्रक में देशी शराब की पेटियां भरी हुई थी, जो रामपुर से लखनऊ जा रही थी. हादसा बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बरेली पीलीभीत नेशनल हाइवे पर हुआ है.
यह भी पढ़ें: तमंचे के साथ खिंचवाया फोटो, पुलिस ने पहुंचाया जेल
एक की मौके पर ही मौत
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा. जहां घायल का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसा होते ही ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया.