बरेली: पूर्वोत्तर मंडल द्वारा इज्जत नगर बरेली से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का समय और बढ़ा दिया गया है. इज्जतनगर मंडल अब तेजी से ट्रेनों का संचालन करने में जुट गया है. बीते दिसंबर से संचालित की गई कई ट्रेनों का समय बढ़ाया गया है. ये ट्रेन अब 31 मार्च तक संचालित होंगी.
पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों को अब रेल बोर्ड ने 31 मार्च तक चलाए जाने की अनुमति दे दी है. इन ट्रेनें को पहले जब दिसम्बर माह में चलाया गया था, तब इन्हें केवल 31 जनवरी तक ही चलाने की अनुमति दी गई थी.
31 मार्च तक पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाया कई ट्रेनों का समय
इस बारे में पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि काठगोदाम से लखनऊ को जाने वाली स्पेशल ट्रेन भी अब 31 मार्च तक चलाई जा सकेगी. साथ ही उन्होंने इसी प्रकार कानपुर अनवरगंज से आनंद विहार को जाने वाली जनसाधारण स्पेशल ,गोरखपुर स्पेशल को भी 31 मार्च तक चलाए जाने की जानकारी दी है.
कोरोना काल में चलाई गई थी स्पेशल ट्रेन
दरअसल जब इन ट्रेनों को चलाया गया था तब उस वक्त कोविड-19 को देखते हुए जो दिशानिर्देश जारी हुए थे, उसके मुताबिक सिर्फ 31 जनवरी तक की अनुमति तब दी गई थी. जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि काठगोदाम से लखनऊ को जाने वाली (05044) स्पेशल ट्रेन अब 31 मार्च तक संचालित रहेगी. यह ट्रेन इज्जत नगर रेलवे स्टेशन पर दोपहर 2:16 मिनट पर आती थी. इसके बाद 2:42 मिनट पर इस ट्रेन का ठहराव बरेली सिटी स्टेशन पर होता था. दोपहर 2:53 मिनट पर यह ट्रेन बरेली जंक्शन पर आती थी. रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद मंडल ने अब इस ट्रेन को 31 मार्च 2021 तक चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है.
कोरोना संक्रमण काल में लगे लॉकडाउन की वजह से बंद ट्रेनों का संचालन भी अब धीरे-धीरे तेज हो रहा है. कोशिशें हो रही हैं कि अब ट्रेनों को पुनः चलाया जाए. इसी क्रम में मंगलवार को करीब 11 महीने बाद त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन भी यहां शुरू कर दिया गया है. इस ट्रेन के संचालन से यात्रियों के चेहरे पर खुशी लौट आई है.
टनकपुर से चलकर प्रयागराज को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस सुबह 8 बजकर 25 मिनट से रवाना होती थी जो कि बरेली के इज्जतनगर में 10 बजकर 38 मिनट पर पहुंचती है.