बरेलीः इज्जतनगर थाने की पुलिस ने नीलम हत्याकांड में फरार चल रही 15 15 हजार रुपए की इनामी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र की मनी सक्सेना का पति मनमोहन से पारिवारिक विवाद चल रहा था. दोनों ने एक दूसरे पर कई मुकदमे दर्ज करा रखे थे. मामला 25 अक्टूबर का है. पति पत्नी के विवाद में समझौते के लिए मनी सक्सेना को परिवार सहित इज्जत नगर थाने में बुलाया गया था. वहां मनी का पति मनमोहन नहीं पहुंचा था.
इसके बाद मनी के पिता अनिल कुमार सक्सेना, मां नीलम सक्सेना और भाई एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. आरोप है कि इज्जत नगर थाना क्षेत्र के आईवीआरआई ओवर ब्रिज पर कार सवार मनमोहन ने बाइक सवार तीनों को रौंद कर हत्या का प्रयास किया. इस दौरान मनी की मां नीलम सक्सेना की मौके पर मौत हो गई थी जबकि पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मनी के पति मनमोहन सिंह और दो महिला मित्रों साक्षी शुक्ला और नैना कश्यप के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस ने मनमोहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी महिलाओं की तलाश हो रही थी.
पुलिस ने दोनों फरार महिलाओं पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. गुरुवार को इज्जत नगर पुलिस ने साक्षी शुक्ला और नैना कश्यप गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि जिस वक्त मनमोहन ने अपनी कार से नीलम सक्सेना की बाइक को टक्कर मारी थी, उस वक्त दोनों आरोपी युवतियां कार में थीं. सभी ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया ने बताया कि आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः वर्दी पर पेटीएम लगा बख्शीश वसूल रहा था हाईकोर्ट का अर्दली, निलंबित