बरेलीः उत्तराखंड की युवती को शादी का झांसा देकर मुस्लिम युवक ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोप है कि धोखे से उसे प्रतिबंधित मांस भी खिला दिया और फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया. पूरे मामल में भोजीपुरा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर की रहने वाली युवती का कहना है कि वह शहर के अधिवक्ता के यहां बतौर मुंशी काम करती थी. इसी दौरान भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पचदेवरा दोहरिया गांव निवासी जमील से उसकी जान पहचान हो गई. जमील ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर भोजीपुरा में कमरा दिला दिया. इसके बाद युवती जमील के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. आरोप है कि एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर जमील ने युवती से दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसे शादी का झांसा दिया और गर्भवती होने पर गर्भपात करा दिया.
युवती का आरोप है कि जमील ने अपने दोस्तों से भी उसका दुष्कर्म कराया. उन लोगों को जमील उसे अपनी पत्नी बताता था. एक बार नॉनवेज के धोखे से जमील ने उसे प्रतिबंधित पशुओं का मांस खिला दिया. इसके बाद वह उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. पीड़ित युवती का कहना है कि जमीन अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे वेश्यावृत्ति कराने लगा. इस पर 8 जनवरी को उसने चुपके से कमरा छोड़ दिया. इसके बाद आरोपी जमील फोन करके उसे वापस न लौटने पर हत्या की धमकी देने लगा.
पीड़िता ने इस मामले में 13 जनवरी को थाना भोजीपुरा में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की. गुरुवार को पुलिस ने जब आरोपी को मझौआ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया, तो आरोपी जमील के खिलाफ तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 376(2)328/313/506 के तहत मामला दर्ज किया और फिर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि काफी समय से जमील लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. युवती ने शादी की बात कही, तो जमील ने इंकार कर दिया.
पढ़ेंः 12वीं की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर 3 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, तलाश जारी