बरेली : स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. बरेली में भी मंगलवार को तहरीके मदारियत काउंसिल के द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर गुस्साए काउंसिल के सदस्यों ने दामोदर पार्क से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ नारेबाजी की.
स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध मुस्लिम संगठनों का लगातार फूट रहा गुस्सा - बरेली न्यूज
स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन बरेली में भी जारी है. तहरीके मदारियत काउंसिल के बैनर तले मंगलवार को बरेली में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर लोगों ने गुस्से का इजहार करते हुए प्रशासन को अल्टीमेटम भी दे दिया कि अगर जल्द ही सरकार ने महंत के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की तो मुस्लिम धर्म के लोग सड़कों पर उतरेंगे जिसकी जिम्मेदारी फिर प्रशासन की होगी.
मुस्लिम संगठनों का लगातार फूट रहा गुस्सा
बरेली : स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. बरेली में भी मंगलवार को तहरीके मदारियत काउंसिल के द्वारा प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर गुस्साए काउंसिल के सदस्यों ने दामोदर पार्क से लेकर जिला मुख्यालय तक प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ नारेबाजी की.
सभी ने मांग किया कि दिल्ली के प्रेस क्लब में जिस तरह से महंत ने बयान दिया है, उसके बाद से मुस्लिम संगठन व मुस्लिम समाज में विरोध है. इस मौके पर एक ज्ञापन भी जिले के अफसरों को सौंपा गया, जिसमें स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
दिया सरकार को अल्टीमेटम
इस मौके पर टीएमसी (तहरीक के मदारियत कौंसिल) के सैयद इंतखाब आलम जाफरी ने कहा कि सभी मुस्लिम धर्म के लोगों में गुस्सा है. जल्द से जल्द स्वामी के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन ले, नहीं तो फिर मुस्लिमों को सड़कों पर मजबूरन प्रदर्शन करने पड़ेंगे.
सख्त कार्रवाई की उठ रही हर दिन मांग
मुस्लिम धर्म से जुड़े आंदोलनकारियों ने कहा कि नायक सज्जादा नशीन सिलसिला ए आलिया मदारिया सदर व टीएमसी सिलसिला ए आलिया मदारियत एवं अन्य संस्थानों से जुड़े मुस्लिम समाज के लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. लोगों ने कहा कि आने नबी का अपमान हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
सभी ने मांग किया कि दिल्ली के प्रेस क्लब में जिस तरह से महंत ने बयान दिया है, उसके बाद से मुस्लिम संगठन व मुस्लिम समाज में विरोध है. इस मौके पर एक ज्ञापन भी जिले के अफसरों को सौंपा गया, जिसमें स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
दिया सरकार को अल्टीमेटम
इस मौके पर टीएमसी (तहरीक के मदारियत कौंसिल) के सैयद इंतखाब आलम जाफरी ने कहा कि सभी मुस्लिम धर्म के लोगों में गुस्सा है. जल्द से जल्द स्वामी के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन ले, नहीं तो फिर मुस्लिमों को सड़कों पर मजबूरन प्रदर्शन करने पड़ेंगे.
सख्त कार्रवाई की उठ रही हर दिन मांग
मुस्लिम धर्म से जुड़े आंदोलनकारियों ने कहा कि नायक सज्जादा नशीन सिलसिला ए आलिया मदारिया सदर व टीएमसी सिलसिला ए आलिया मदारियत एवं अन्य संस्थानों से जुड़े मुस्लिम समाज के लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं. लोगों ने कहा कि आने नबी का अपमान हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.