बरेलीः जिले के फरीदपुर में 25 रुपये के विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई. आरोप है कि महिला के साथ मारपीट की गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया. वहीं, परिजनों की तहरीर पर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
परिजन दुर्गेश ने बताया कि उसका परिवार फरीदपुर थाना क्षेत्र के परा मोहला में रहता है. सोमवार को उसके भाई सर्वेश का मोहल्ले के ही राजेश से 25 रुपये को लेकर विवाद हो गया. राजेश शराब मंगाना चाहता था, पर उसके पास शराब मंगाने के लिए 25 रुपये कम पड़ रहे थे. वह सर्वेश से 25 रुपये मांग रहा था, पर उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया.
दुर्गेश का आरोप है कि शराब के नशे में राजेश ने सर्वेश के दांतों से कई जगह काट कर जख्मी कर दिया और उसकी नाक भी काट ली. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही वह भी मौके पर पहुंच गया. यहां राजेश ने उसके साथ भी मारपीट की. बेटों के साथ हो रही मारपीट जानकारी जैसे ही मुन्नी देवी (65) को हुई, तो वह भी बेटो को बचाने के लिए मौके पर पहुंची. दुर्गेश का आरोप है कि राजेश ने उसकी मां के साथ भी मारपीट की. इसमें उनकी जान चली गई. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बेटे को बचाने पहुंची मुन्नी देवी मौके पर बेहोश होकर गिर गई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फरीदपुर थाने के इंस्पेक्टर दया शंकर ने बताया कि....
कुछ पैसों को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ था और उसी विवाद में जब उसकी मां बचाने पहुंची तभी वह बेहोश हो गई और उनकी मौत हो गई. मौत की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पीड़ित की तहरीर पर मुख्य आरोपी राजेश सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. राजेश को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Kannauj में पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड, तफ्तीश शुरू