बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में युवक की गला रेत कर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. युवक इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. आरोपियों ने हत्या करके शव को गांव से कुछ दूर खेत में फेंक दिया. शव मिलने के बाद परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को जांच में पता चला है कि युवक के मोबाइल फोन पर रात करीब 11:00 बजे आखिरी कॉल आई थी, जिसके बाद वह घर से चला गया था और फिर लौटकर नहीं आया.
युवक घर पर ही छोड़ गया था अपना मोबाइल फोन
कैंट थाने के इंस्पेक्टर प्रभारी बलबीर सिंह के मुताबिक कंदरपुर का रहने वाला 27 वर्षीय युवक रोहित इलेक्ट्रीशियन की दुकान करता था और अपनी पत्नी और दो साल के बेटे के साथ रहता था. शुक्रवार की देर रात रोहित के मोबाइल पर एक कॉल आई और उसके बाद वह अपनी पत्नी से जरूरी काम की बात कहकर घर से निकल गया. उसने कुछ देर में लौटकर आने की बात कही थी. रोहित घर से निकलते वक्त अपना मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गया था. जब काफी देर तक लौटकर नहीं आया तो घर वालों ने उसकी तलाश शरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला.
हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया
इंस्पेक्टर के मुताबिक शुक्रवार रात घर से निकले रोहित का शव शनिवार को गांव से कुछ दूर एक खेत में खून से लथपथ मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. रोहित की गला रेतकर हत्या की गई थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने हत्या कहीं और की और उसके बाद शव को खेत में फेंक दिया. बरेली के कैंट थाने की पुलिस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
किसने की थी आखिरी कॉल?
कैंट थाने के इंस्पेक्टर प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि गला रेतकर हत्या की गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रोहित और उसकी पत्नी के मोबाइल को कब्जे में लेकर कॉल डिटेल निकाली जा रही हैं और आखरी कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.