ETV Bharat / state

ताजिया जुलूस में पत्थरबाजी : दंगा भड़काने का मास्टर माइंड कौन ?

बरेली जिले में 9 अगस्त को ताजिया जुलूस के दौरान पत्थरबाजी हुई थी. बवाल में कई लोग चोटिल हुए थे, पुलिस अब तक इस मामले के आरोपियों को नहीं तलाश पाई है.

ताजिया जुलूस में पत्थरबाजी
ताजिया जुलूस में पत्थरबाजी
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:11 PM IST

बरेली : जिले में ताजिया निकालने के दौरान हुई पत्थरबाजी के मामले में बुधवार को एडीजी, आईजी व एसएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम मझौआ गंगापुर में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान हिंदू-मुस्लिम पक्ष के लोगों में बवाल हुआ था. बवाल के जमकर ईट-पत्थर चले थे, इस दौरान कई लोग घायल हुए थे. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाकर शांति व्यवस्था कायम की थी.

जुलूस निकालने के दौरान हुए बवाल के बाद मझौआ गंगापुर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस व आरएएफ(RAF) की टीमें तैनात की गईं हैं. सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गांव की हर हरकत पर पुलिस नजर रख रही है. दंगे के 8 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तनातनी के इस माहौल में गांव के लोग सहमे हुए हैं.

एडीजी, आईजी व एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया
एडीजी, आईजी व एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया

वहीं दूसरी तरफ पुलिस बवाल के मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इसी क्रम में बुधवार को मझौआ गांव में एडीजी राजकुमार सिंह, आईजी रमित शर्मा व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दौरा किया. पुलिस अधिकारियों ने बवाल में घायल मेडिकल संचालक व उसकी बेटी से बातचीत करके घटना के संबंध में जानकारी जुटाई.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ताजिया निकालने के दौरान हुए विवाद में 9 लोग घायल हुए थे. विवाद में घायल हुए स्वामी लालता प्रसाद व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पाल सिंह गंगवार ने कई लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में 12 से अधिक नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये है मामला :
बरेली जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम मझौआ गंगापुर में मंगलवार को ताजिया जुलूस निकालने के दौरान जमकर बवाल हुआ था. ये विवाद बरेली में मोहर्रम पर ताजिये के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर हुआ था. विवाद में दो समुदाय पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ. पथराव में कई लोग घायल हुए थे. आरोप है कि आपसी विवाद में पहले मुस्लिम के लोगों ने पत्थरबाजी की थी. एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया था कि मझौआ गंगापुर में ताजिया निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई है. घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. स्थिति नियंत्रण में है, शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया निकाले जा रहे हैं. इस मामले की गुत्थी पुलिस अभी नहीं सुलझा पाई है.


इसे पढ़ें- बरेली में ताजिया जुलूस के दौरान विवाद, जमकर हुआ पथराव

बरेली : जिले में ताजिया निकालने के दौरान हुई पत्थरबाजी के मामले में बुधवार को एडीजी, आईजी व एसएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई. थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम मझौआ गंगापुर में ताजिया जुलूस निकालने के दौरान हिंदू-मुस्लिम पक्ष के लोगों में बवाल हुआ था. बवाल के जमकर ईट-पत्थर चले थे, इस दौरान कई लोग घायल हुए थे. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने स्थिति पर काबू पाकर शांति व्यवस्था कायम की थी.

जुलूस निकालने के दौरान हुए बवाल के बाद मझौआ गंगापुर गांव में बड़ी संख्या में पुलिस व आरएएफ(RAF) की टीमें तैनात की गईं हैं. सामाजिक सौहार्द व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गांव की हर हरकत पर पुलिस नजर रख रही है. दंगे के 8 आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तनातनी के इस माहौल में गांव के लोग सहमे हुए हैं.

एडीजी, आईजी व एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया
एडीजी, आईजी व एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया

वहीं दूसरी तरफ पुलिस बवाल के मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. इसी क्रम में बुधवार को मझौआ गांव में एडीजी राजकुमार सिंह, आईजी रमित शर्मा व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने दौरा किया. पुलिस अधिकारियों ने बवाल में घायल मेडिकल संचालक व उसकी बेटी से बातचीत करके घटना के संबंध में जानकारी जुटाई.

गौरतलब है कि एक दिन पहले ताजिया निकालने के दौरान हुए विवाद में 9 लोग घायल हुए थे. विवाद में घायल हुए स्वामी लालता प्रसाद व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पाल सिंह गंगवार ने कई लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने इस मामले में 12 से अधिक नामजद व 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये है मामला :
बरेली जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम मझौआ गंगापुर में मंगलवार को ताजिया जुलूस निकालने के दौरान जमकर बवाल हुआ था. ये विवाद बरेली में मोहर्रम पर ताजिये के जुलूस में डीजे बजाने को लेकर हुआ था. विवाद में दो समुदाय पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ. पथराव में कई लोग घायल हुए थे. आरोप है कि आपसी विवाद में पहले मुस्लिम के लोगों ने पत्थरबाजी की थी. एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया था कि मझौआ गंगापुर में ताजिया निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई है. घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. स्थिति नियंत्रण में है, शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया निकाले जा रहे हैं. इस मामले की गुत्थी पुलिस अभी नहीं सुलझा पाई है.


इसे पढ़ें- बरेली में ताजिया जुलूस के दौरान विवाद, जमकर हुआ पथराव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.