बरेलीः मुंह नुचवा, चोटी कटवा के बाद इन दिनों बच्चा चोर की अफवाह से लोगों में दहशत है. वहीं बच्चा चोरी के शक में लगातार भीड़ की पिटाई के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बरेली का है. जहां बच्चा चोरी के शक में एक बुजुर्ग को कुछ लोगों ने जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
बच्चा चोरी की उड़ रही अफवाह
- बच्चा चोरी के शक में एक बुजुर्ग की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी.
- इससे उसके शरीर में कई जगह चोटें आईं.
- वहीं बुजुर्ग से मारपीट के बाद भीड़ ने 100 नंबर पर फोन करके उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
- पुलिस ने बुजुर्ग का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया और उससे पूछताछ कर रही है.
- बुजुर्ग ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो बिहार का रहने वाला है और यहां पर चटाई बेचता है.
- पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.
मैं मीडिया के माध्यम से लोगों को ये बताना चाहता हूं कि बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है. यह केवल अफवाह है. कोई भी कानून हाथ में न ले. अगर कोई भी कानून हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी
पढ़ें- आगरा: वेश्यावृत्ति से मना किया तो पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर कर दिया वायरल