ETV Bharat / state

Asad encounter: ओवैसी के बयान पर मंत्री जयवीर सिंह बोले, अपराधी को हिंदू मुस्लिम के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए - Asaduddin Owaisi

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि अपराधी कोई हिंदू-मुस्लिम नहीं होता है. उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टार्लेंस की नीति लागू है.

एनकाउंटर
एनकाउंटर
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 9:01 PM IST

मंत्री जयवीर सिंह एनकाउंटर को लेकर बोले.

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार को बरेली बीजेपी कार्यालय पहुंचे. मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर कहा कि एनकाउंटर किसी के बेटे या भाई का नहीं हुआ है. बल्कि प्रदेश के एक जघन्य अपराधी का हुआ है. मंत्री ने यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ को बधाई दी. अखिलेश यादव और ओवैसी द्वारा एनकाउंटर के सवाल पर मंंत्री ने कहा कि अपराधी-अपराधी होता है.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुर्दांत इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस की मुठभेड़ में दोनों ही अपराधी मारे गए. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी उपलब्धि और कुछ नहीं हो सकती है. इसके साथ ही मंत्री ने उन सभी जन भावनाओं को भी बधाई दी. जो उत्तर प्रदेश में जघन्य अपराधियों का सफाया करने के लिए दिन-रात मन्नत करते रहते हैं.

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 2017 में सीएम योगी की सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टार्लेंस की नीति लागू है. उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने का प्रयास किया गया है. प्रदेश में कितना बड़ा से बड़ा अपराधी होगा. राजनीतिक संरक्षण पाने के बाद भी उसे राहत नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित है. लोगों का विश्वास कानून और व्यवस्था के प्रति बढ़ गया है.

अखिलेश यादव द्वारा मुठभेड़ का सवाल खड़े करने पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सपा मुखिया को शायद पता नहीं है कि कोई भी मुठभेड़ होता है तो उसकी मजिस्ट्रेट जांच होती है. जो भी स्थितियां और परिस्थितियां होती हैं, वह सब सामने आ जाएंगी. असदुद्दीन ओवैसी के माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के सवाल उठाने पर मंत्री ने कहा कि अपराधी को हिंदू मुस्लिम के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. हिंदू-मुस्लिम कुछ नहीं होता है. अपराधी सिर्फ अपराधी होता है. अपराधी को सजा मिलना, उसके जुर्म का अत्याचार खत्म होना, जनता की चाहत होती है. अपराधी के आतंक का अंत योगी सरकार में हो रहा है. आतंक को किसी धर्म और जाति से जोड़ना नाइंसाफी है.

यह भी पढ़ें- बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर कोर्ट में फफक-फफक कर रोने लगा माफिया अतीक अहमद

मंत्री जयवीर सिंह एनकाउंटर को लेकर बोले.

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार को बरेली बीजेपी कार्यालय पहुंचे. मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर कहा कि एनकाउंटर किसी के बेटे या भाई का नहीं हुआ है. बल्कि प्रदेश के एक जघन्य अपराधी का हुआ है. मंत्री ने यूपी पुलिस और यूपी एसटीएफ को बधाई दी. अखिलेश यादव और ओवैसी द्वारा एनकाउंटर के सवाल पर मंंत्री ने कहा कि अपराधी-अपराधी होता है.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दुर्दांत इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस की मुठभेड़ में दोनों ही अपराधी मारे गए. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी उपलब्धि और कुछ नहीं हो सकती है. इसके साथ ही मंत्री ने उन सभी जन भावनाओं को भी बधाई दी. जो उत्तर प्रदेश में जघन्य अपराधियों का सफाया करने के लिए दिन-रात मन्नत करते रहते हैं.

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 2017 में सीएम योगी की सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टार्लेंस की नीति लागू है. उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने का प्रयास किया गया है. प्रदेश में कितना बड़ा से बड़ा अपराधी होगा. राजनीतिक संरक्षण पाने के बाद भी उसे राहत नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित है. लोगों का विश्वास कानून और व्यवस्था के प्रति बढ़ गया है.

अखिलेश यादव द्वारा मुठभेड़ का सवाल खड़े करने पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सपा मुखिया को शायद पता नहीं है कि कोई भी मुठभेड़ होता है तो उसकी मजिस्ट्रेट जांच होती है. जो भी स्थितियां और परिस्थितियां होती हैं, वह सब सामने आ जाएंगी. असदुद्दीन ओवैसी के माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के सवाल उठाने पर मंत्री ने कहा कि अपराधी को हिंदू मुस्लिम के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. हिंदू-मुस्लिम कुछ नहीं होता है. अपराधी सिर्फ अपराधी होता है. अपराधी को सजा मिलना, उसके जुर्म का अत्याचार खत्म होना, जनता की चाहत होती है. अपराधी के आतंक का अंत योगी सरकार में हो रहा है. आतंक को किसी धर्म और जाति से जोड़ना नाइंसाफी है.

यह भी पढ़ें- बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर कोर्ट में फफक-फफक कर रोने लगा माफिया अतीक अहमद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.