ETV Bharat / state

अपर्णा यादव भी मांग रही हैं मैनपुरी से टिकट, मंत्री धर्मपाल सिंह का दावा - Dimple Yadav Aparna Yadav

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर घमासान शुरू हो गया है. जहां समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, मंत्री धर्मपाल सिंह का दावा है कि इस सीट से बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.

Minister Dharampal Singh
Minister Dharampal Singh
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 4:10 PM IST

बरेली: पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शुक्रवार को बरेली पहुंचे. जहां उन्होंने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक अपर्णा यादव ने मैनपुरी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. साथ ही उनका दावा है कि बीजेपी उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

जानकारी देते पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह.

बरेली के सर्किट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी.

डिंपल यादव के मुलायम सिंह यादव वाली सीट मैनपुरी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र में चुनाव सब लड़ते हैं जिस तरीके से समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति बनाकर डिंपल यादव को उतारा है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी उनके परिवार की पार्टी है और टिकट उनको दिया है तो अच्छा किया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी प्रजातांत्रिक पार्टी है. प्रजातांत्रिक तरह से वहां उम्मीद भी उतारा जाएगा. बीजेपी यहां चुनाव जीतने का प्रयास करेगी.

अपर्णा यादव के मैनपुरी से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कई लोग उम्मीदवार है और पार्टी जिसको उचित समझेगी. उसे अपना उम्मीदवार बनाएगी. हालांकि अपर्णा यादव भी टिकट मांग रही हैं. डिंपल-अपर्णा के बीच चुनावी जंग पर जवाब देते धर्मपाल सिंह ने कहा कि हम सिर्फ चुनाव जीतने के बारे में सोच रहे हैं.

मदरसों सर्वे के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 8 हजार से ज्यादा गैर मान्यता मदरसे सामने आए हैं और अभी 15 जिलों के डेटा आना बाकी है. जैसे ही सूचना आ जाएगी 15 नवंबर तक इसके बाद फिर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, सपा ने डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार

बरेली: पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शुक्रवार को बरेली पहुंचे. जहां उन्होंने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उनके मुताबिक अपर्णा यादव ने मैनपुरी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. साथ ही उनका दावा है कि बीजेपी उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

जानकारी देते पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह.

बरेली के सर्किट हाउस में शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी तैयारी है. भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी.

डिंपल यादव के मुलायम सिंह यादव वाली सीट मैनपुरी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि प्रजातंत्र में चुनाव सब लड़ते हैं जिस तरीके से समाजवादी पार्टी ने अपनी रणनीति बनाकर डिंपल यादव को उतारा है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी उनके परिवार की पार्टी है और टिकट उनको दिया है तो अच्छा किया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी प्रजातांत्रिक पार्टी है. प्रजातांत्रिक तरह से वहां उम्मीद भी उतारा जाएगा. बीजेपी यहां चुनाव जीतने का प्रयास करेगी.

अपर्णा यादव के मैनपुरी से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कई लोग उम्मीदवार है और पार्टी जिसको उचित समझेगी. उसे अपना उम्मीदवार बनाएगी. हालांकि अपर्णा यादव भी टिकट मांग रही हैं. डिंपल-अपर्णा के बीच चुनावी जंग पर जवाब देते धर्मपाल सिंह ने कहा कि हम सिर्फ चुनाव जीतने के बारे में सोच रहे हैं.

मदरसों सर्वे के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 8 हजार से ज्यादा गैर मान्यता मदरसे सामने आए हैं और अभी 15 जिलों के डेटा आना बाकी है. जैसे ही सूचना आ जाएगी 15 नवंबर तक इसके बाद फिर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढे़ं- मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, सपा ने डिंपल यादव को बनाया उम्मीदवार

Last Updated : Nov 11, 2022, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.