बरेलीः भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में बरेली के इस्लामिया ग्राउंड पर जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. कहा कि आओ, नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, हम भी आपको सिर पर बैठा लेंगे. अल्लाह के सिवा हम किसी से नहीं डरते. हम इस हुकूमत को कोई ज्ञापन नही देंगे. इस मौके पर उन्होंने नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की.
उन्होंने नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला. कहा कि हाकिम बनने का शौक है, तो हम बताते हैं कैसे बनते हैं. आओ, नरेंद्र मोदी कलमा पढ़ो, हम आपको भी अपने सिर पर बैठा लेंगे. उन्होंने कहा कि तमाम हिंदू भाइयों से कहना चाहूंगा कि अगर मोक्ष का रास्ता तुम्हें चाहिए तो मोक्ष किस रास्ते पर मिलेगा वो रास्ता तुम्हें तलाशना होगा. मिसाल दूंगा, ये दुनिया एक शहद भरे कटोरे की तरह है. हम लोग चीटियां हैं, जो चीटियां लालच में आ जातीं हैं और ज्यादा से ज्यादा हासिल करने का लालच करतीं हैं वे उसी शहद में डूबकर मर जाती हैं. उस दुनिया में हिसाब देना है, ध्यान रखो.
वहीं, उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की. उन्होंने उत्तर प्रदेश में कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि योगी सरकार ने निष्पक्ष काम करते हुए कई घटनाओं के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.
उन्होंने अग्निपथ योजना पर भी निशाना साधा. कहा कि जब नाम ऐसा रख दिया है तो आग तो लगनी ही थी. हमारे वतन के नौजवानों का भविष्य खराब करने का ठेका पीएम मोदी ने ले रखा है. उन्होंने कहा कि मैं इस योजना का विरोध कर रहे नौजवानों की हिमायत करता हूं. इस योजना को फौरी तौर पर बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगर ताली बजाना चाहते हैं तो मेरा हाथ है और अपना हाथ आगे बढ़ाएं दोनों मिलकर ताली बजाते हैं. हमें उत्तर प्रदेश सरकार से कोई दिक्कत नहीं है
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप