बरेली: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने सोमवार को कांग्रेस को समर्थन दिया था. वो मंगलवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के घर पर पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की तारीफ के साथ ही आलोचना भी की. बरेली में तौकीर रजा ने कहा कि बाटला हाउस में मरने वाले आतंकवादी नहीं थे. उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए.
बरेली में तौकीर रजा ने कहा कि हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ रहे, लेकिन 2009 में हम कांग्रेस के साथ थे. मुसलमानों ने आपको पेरोल पर छोड़ा है. सरकार बनने के बाद कहा था कि हम बाटला हाउस की जांच करवाएंगे. बाटला हाउस एनकाउंटर में जो मारे गए, वो आतंकवादी नहीं थे. उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. कांग्रेस ने इस मामले में जांच नहीं करवाई. पार्टी ने कहा कि इससे पुलिस का मनोबल टूटेगा. कांग्रेस से मेरी शिकायत हमेशा रही है. हमेशा कांग्रेस की मुखालफत करता रहूंगा. अब लगता है कि केवल ये दोनों भाई बहन (प्रियंका गांधी और राहुल गांधी) हैं, जिनकी केवल यूपी को ही नहीं बल्कि पूरे देश को जरूरत हैं.
बरेली में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा मौलाना ने कहा कि समाजवादी की सरकार मैंने देखी है. मैं उसमें मंत्री था. मुजफ्फरनगर तो आपको याद ही होगा. सन 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी में उत्तर प्रदेश के लोगों को जिन तकलीफों से गुजरना पड़ा था, वो लोग भूले नहीं हैं. पूरे प्रदेश में लगभग छोटे-बड़े 176 दंगे हुये थे. समाजवादी की सरकार में सैफई में नाच गाने कराए जा रहे थे और प्रदेश में लोग भूखे प्यासे मर रहे थे. इसीलिए हमने समाजवादी पार्टी की सरकार से इस्तीफा दिया था.
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी. पार्टी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने सोमवार को लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया था कि उनकी पार्टी खुद चुनाव नहीं लड़ेगी. बल्कि पांचों राज्यों में कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप