बरेली: जिले के देवरनिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल ससुराल पक्ष के लोग फरार हो गए हैं. पुलिस तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है .
मृतक महिला के भाई ने पुलिस को तहरीर मे बताया कि उसकी बहन की शादी लगभग बीस वर्ष पूर्व नन्हेलाल पुत्र छोटेलाल निवासी खडारामनगर के साथ हुई थी. उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के ने उसकी बहन को तरह-तरह की यातनाएं दी और बुधवार की रात उसकी बहन नन्ही देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी.
सूचना मिलते ही परिजन आरोपियों के घर पहुंचे तो वो फरार हो गए. परिजनों द्वारा तुरंत देवरनिया पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. तहरीर मिलने के बाद देवरनिया पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.