ETV Bharat / state

बरेली: फायरिंग में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत - बरेली में गोली लगने से युवक की मौत

पिछले हफ्ते जिले में हुई फायरिंग की वारदात में घायल युवक की आज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद युवक को शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन के बाद आज उसने दम तोड़ दिया.

man-died-in-hospital-after-got-shot-in-bareilly
बरेली में बढ़ती जुर्म की वारदात.
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 4:06 PM IST

बरेली: पिछले हफ्ते बारादरी इलाके में हुई फायरिंग की वारदात में घायल शख्स ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ये शख्स बरेली के प्राइवेट मॉल में ही नौकरी करता था. फिलहाल लगातार बढ़ रहे क्राइम ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बरेली में शासन प्रशासन के लाख दावों के बावजूद एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातों के बाद जिले के लोग डरे सहमे हुए हैं. पिछले हफ्ते बारादरी इलाके में फायरिंग में घायल हुए शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पूरा मामला बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां इलाके का है. यहां बीती 6 जून को आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसी दौरान दबंगों ने सचिन नाम के एक युवक को गोली मार दी. गंभीर हालत में सचिन मौर्या को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने 3 दिनों के बाद दम तोड़ दिया.

घटना की रात सचिन खाना खाने के बाद छत पर घूम रहा था. तभी कुछ लोग अंधाधुंध फायरिंग करते नज़र आए. इस दौरान इन लोगों ने आवाज लगाकर उसे गोली मार दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि सचिन बेहद साधारण युवक था. बरेली के ही प्राइवेट मॉल में वो नौकरी करता था. फिलहाल लगातार बढ़ रहे क्राइम ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बरेली: पिछले हफ्ते बारादरी इलाके में हुई फायरिंग की वारदात में घायल शख्स ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ये शख्स बरेली के प्राइवेट मॉल में ही नौकरी करता था. फिलहाल लगातार बढ़ रहे क्राइम ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बरेली में शासन प्रशासन के लाख दावों के बावजूद एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातों के बाद जिले के लोग डरे सहमे हुए हैं. पिछले हफ्ते बारादरी इलाके में फायरिंग में घायल हुए शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. पूरा मामला बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां इलाके का है. यहां बीती 6 जून को आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने इलाके में दहशत फैलाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसी दौरान दबंगों ने सचिन नाम के एक युवक को गोली मार दी. गंभीर हालत में सचिन मौर्या को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने 3 दिनों के बाद दम तोड़ दिया.

घटना की रात सचिन खाना खाने के बाद छत पर घूम रहा था. तभी कुछ लोग अंधाधुंध फायरिंग करते नज़र आए. इस दौरान इन लोगों ने आवाज लगाकर उसे गोली मार दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि सचिन बेहद साधारण युवक था. बरेली के ही प्राइवेट मॉल में वो नौकरी करता था. फिलहाल लगातार बढ़ रहे क्राइम ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.