बरेली : कोरोना को मात देने को लेकर हर वर्ग अपना योगदान दे रहा है. चाहे डाक्टर हों या पुलिस या फिर प्रशासनिक सेवा के लोग, कोरोना महामारी शुरू होने से लेकर आज तक सभी ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. इसी क्रम में अब मंदिर के पुजारियों ने भी आगे आकर लोगों को कोरोना और इससे बचने के लिए वैक्सीनेशन कराने की जरूरत पर बल देना शुरू कर दिया है. बरेली में साईं मंदिर के पुजारी पंडित सुशील पाठक कुछ ऐसी ही मिशाल पेश कर रहे हैं.
भगवान के दरबार में आशीर्वाद साथ मिल रहा 'संजीवनी' का संदेश दरअसल, मंदिर में हर दिन सैंकड़ों भक्त अपने आराध्य देवी-देवताओं की आराधना को पहुंचते हैं. ऐसे में मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को पुजारी पूजा पाठ तो विधिविधान से करा ही रहे हैं, साथ ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने की अपील भी कर रहे हैं. श्रद्धालुओं को टीकाकरण से जुड़ने की अपील पुजारी सुशील पाठक कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : असम CM के बयान पर मौलाना का पलटवार, 'मुस्लिमों को नसीहत जरूरत नहीं'
इस बारे में ईटीवी भारत ने शहर के श्यामगंज स्थित प्रसिद्ध साईं मंदिर का रुख किया. बता दें कि यहां हर दिन काफी संख्या में लोग पूजा करने आते हैं. ऐसे में मंदिर के प्रमुख पुजारी सभी को पूजा करने के दौरान और बाद में कोरोना से बचाव के उपाय तो बताते ही हैं, साथ ही वैक्सीन लगवाने को प्रेरित कर रहे हैं.
भगवान के दरबार में आशीर्वाद साथ मिल रहा 'संजीवनी' का संदेश मंदिर में आने वाले भक्त भी धर्मस्थल से की गई अपील को महत्व देते हैं. कई लोगों ने बताया कि पुजारी सुशील कुमार पाठक हमेशा आमजन के सेवा कार्यों से किसी न किसी तरह जुड़े रहते हैं. कई लोगों ने तो पुजारी की अपील पर अपने घर परिवार में सभी को वैक्सीन लगवा ली है. साईं मंदिर के पुजारी पंडित सुशील कुमार ने जिन लोगों को जागरूक किया. अब वो भी इस परंपरा को अभियान की तरह आगे बढ़ा रहे हैं. बता दें कि गुरुवार को तो साईनाथ मंदिर पर लोगों की संख्या भी आम दिवसों की अपेक्षा अधिक होती है. साईनाथ मंदिर के पुजारी से प्रभावित होकर खासतौर से युवाओं ने तो और भी लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया लिया है. बता दें कि समाज में हमेशा कुछ न कुछ विशेष कर पंडित सुशील पाठक चर्चाओं में रहते हैं. इन्होंने न सिर्फ हिन्दू युवक-युवतियों की शादियां कराई हैं बल्कि मुस्लिम युवक-युवतियों की भी शादी इनके द्वारा करायी गयी है. यह बात इन्हें क्षेत्र में खासा चर्चित बनाती है.