बरेली: तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. नेशनल हाइवे पर आए दिन तेज रफ्तार की वजह से कहीं न कहीं लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला रामपुर जनपद से आया है जहां पेपर देकर लौट रहे दंपत्ति की कार रेलिंग तोड़ते हुए 50 फुट पुल की गहराई में जा गिरी. दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों घायलों को कार से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.
तेज रफ्तार का तिस्लिम जारी...
- घटना फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव थानपुर के पास बनी पुलिया के पास घटी है.
- रामपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही महिन्द्रा एक्सयूवी कार 50 फुट गहरे पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई.
- कार में बैठे पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
- सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार ने निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
- डॉक्टरों के मुताबिक दंपत्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.
- घटना स्थल पर पहुंची नेशनल हाईवे की क्रेन से क्षतिग्रस्त कार को निकाला गया.