ETV Bharat / state

बरेली: नंदी भगवान पी रहे दूध, सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालु

यूपी के बरेली मीरगंज के गांव सैंजना में शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. इस मंदिर में नंदी भगवान की मूर्ति दूध पी रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह सिलसिला गुरूवार दोपहर से चल रहा है.

नंदी भगवान की मूर्ति को दूध पिलाने दूर-दूर से आए श्रद्धालू.
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 11:40 AM IST

बरेली: 20 साल पहले भारत में पहली बार नंदी के दूध पीने की घटना ने पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया था. वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि यह अंधविश्वास है, लेकिन कोई भी यह साबित नहीं कर पाया था कि आखिर दूध जा कहां जा रहा है. एक बार फिर नंदी भगवान के दूध पीने की बात ने सनसनी फैला दी है.

भक्तों का लगा तांता-

  • मीरगंज के गांव सैंजना में शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है.
  • इस मंदिर में नंदी भगवान की मूर्ति दूध पी रही है.
  • स्थानीय लोगों की मानें तो यह सिलसिला गुरूवार दोपहर से चल रहा है.
  • भारी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से नंदी भगवान की मूर्ति को दूध पिलाने के लिए आ रहे हैं.

लग रहे भोले शंकर के जयकारे-
मीरगंज के गांव सैंजना में श्रद्धालु नीरज ने दूध के चम्मच को नंदी भगवान की मूर्ति के मुंह के पास लगाया. मुंह के पास लगाते ही सारा दूध मूर्ति के मुंह में चला गया. इस घटना से चकित नीरज ने अपने साथ आए अन्य श्रद्धालुओं को बताया. सभी नंदी की मूर्ति के पास एकत्रित हो गए और नंदी को दूध पिलाने लगे. शाम होते-होते मंदिर के पास भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और मंदिर में भगवान शंकर के जयकारे लगने लगे.

नंदी भगवान की मूर्ति को दूध पिलाने दूर-दूर से आए श्रद्धालू.

नन्दी भगवान के साथ सेल्फी-
लोगों का कहना था कि भगवान नंदी भी भक्तों को निराश नहीं करते हुए उनके द्वारा अर्पित दूध को ग्रहण करने में देर नहीं कर रहे हैं. अद्भुत चमत्कार से चकित लोगों ने नन्दी भगवान के साथ वीडियो बनाना और सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

वीडियो में दूध पी रहे नंदी-
नंदी भगवान के दूध पीने का एक वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो में एक महिला चम्मच से मूर्ति के मुंह पर दूध लगा रही है, चंद सेकेंड में चम्मच खाली हो जा रहा है. आस-पास के लोग इसकी फोटो और वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं.

ऐसा 30 साल पहले भी हुआ था-
गाँव के 80 वर्षीय गंगा राम ने बताया कि 30 साल पहले गणेश जी की प्रतिमा ने भी आश्चर्यजनक रूप से दूध पिया था. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

बरेली: 20 साल पहले भारत में पहली बार नंदी के दूध पीने की घटना ने पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया था. वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि यह अंधविश्वास है, लेकिन कोई भी यह साबित नहीं कर पाया था कि आखिर दूध जा कहां जा रहा है. एक बार फिर नंदी भगवान के दूध पीने की बात ने सनसनी फैला दी है.

भक्तों का लगा तांता-

  • मीरगंज के गांव सैंजना में शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है.
  • इस मंदिर में नंदी भगवान की मूर्ति दूध पी रही है.
  • स्थानीय लोगों की मानें तो यह सिलसिला गुरूवार दोपहर से चल रहा है.
  • भारी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से नंदी भगवान की मूर्ति को दूध पिलाने के लिए आ रहे हैं.

लग रहे भोले शंकर के जयकारे-
मीरगंज के गांव सैंजना में श्रद्धालु नीरज ने दूध के चम्मच को नंदी भगवान की मूर्ति के मुंह के पास लगाया. मुंह के पास लगाते ही सारा दूध मूर्ति के मुंह में चला गया. इस घटना से चकित नीरज ने अपने साथ आए अन्य श्रद्धालुओं को बताया. सभी नंदी की मूर्ति के पास एकत्रित हो गए और नंदी को दूध पिलाने लगे. शाम होते-होते मंदिर के पास भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई और मंदिर में भगवान शंकर के जयकारे लगने लगे.

नंदी भगवान की मूर्ति को दूध पिलाने दूर-दूर से आए श्रद्धालू.

नन्दी भगवान के साथ सेल्फी-
लोगों का कहना था कि भगवान नंदी भी भक्तों को निराश नहीं करते हुए उनके द्वारा अर्पित दूध को ग्रहण करने में देर नहीं कर रहे हैं. अद्भुत चमत्कार से चकित लोगों ने नन्दी भगवान के साथ वीडियो बनाना और सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

वीडियो में दूध पी रहे नंदी-
नंदी भगवान के दूध पीने का एक वीडियो भी वायरल हो गया है. वीडियो में एक महिला चम्मच से मूर्ति के मुंह पर दूध लगा रही है, चंद सेकेंड में चम्मच खाली हो जा रहा है. आस-पास के लोग इसकी फोटो और वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं.

ऐसा 30 साल पहले भी हुआ था-
गाँव के 80 वर्षीय गंगा राम ने बताया कि 30 साल पहले गणेश जी की प्रतिमा ने भी आश्चर्यजनक रूप से दूध पिया था. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Intro:नंदी भगवान की मूर्ति ने पिया दूध
दूध पिलाने के लिए सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालु


बरेली । 20 साल पहले भारत में पहली बार नंदी के दूध पीने की घटना ने पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया था। वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि यह अंधविश्वास है लेकिन कोई भी यह साबित नहीं कर पाया था कि आखिर दूध जा कहां रहा है? एक बार फिर नंदी भगवान के दूध पीने की बात ने सनसनी फैला दी है। ताजा मामला मीरगंज के गाँव सैंजना में शिव मंदिर का है मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इस मंदिर में नंदी भगवान की मूर्ति दूध पी रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो यह सिलसिला गुरूवार दोपहर से चल रहा है। अब यह बात सैंजना से उड़कर आग की तरह फैलना शुरू हो गई है ।एक वीडियो भी दूध पीते हुए वायरल हो गया है। वहीं इस मामले में कोई प्रशासनिक अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं।
इसी गाँव के छत्रपाल के घर दोपहर के समय रिश्तेदार संतोष निवासी थाना शीशगढ़ के गाँव पदपुरी ने फोन किया की हमारे यहाँ
गाँव की नंदी जी की मूर्ति दूध पी रही है।तुम्हारे यहाँ ऐसा है। इसी बात को लेकर छत्रपाल ने बेटी नीरज, बबीता हिमांशी ,अंशी को बारिश में ही भेज दिया। जब यह लोग मंदिर गए और नंदी जी को दूध पिलाया तो देखकर चकित रह गए दूध पिलाने के बाद जब घर आए तो परिवार वालों को बताया जिससे यह बात आग की तरह फैल गई और पूरे गांव में पता चल गया धीरे-धीरे गांव वालों का मंदिर पर दूध पिलाने वालो का ताता लग गया । पहले वविता के हाथ से पहली बार पीया दूध
नीरज का उसका चम्मच नंदी के मुंह के सामने जैसे ही पहुंचा, तो दूध मूर्ति के मुंह में चला गया। इस घटना से चकित नीरज ने अपने साथ आई अन्य बहनों को बताया। सभी नंदी की मूर्ति के पास एकत्रित हो गईं और नंदी को दूध पिलाने लगी। धीरे-धीरे यह बात पूरे गाँव में फैल गई। शाम होते-होते मंदिर के पास भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई। महिलाएं और पुरुष पूजा करने के लिए लाइन में लग गए। मंदिर में भगवान भोले शंकर के जयकारे लगने लगे। लोगों का कहना था कि भगवान नंदी भी भक्तों को निराश नहीं करते हुए उनके द्वारा अर्पित दूध को ग्रहण करने में देर नहीं कर रहे हैं। अदभुत चमत्कार से चकित लोगों ने नन्दी भगवान के साथ वीडियो बनाना और सेल्फी लेना शुरू कर दिया।

वीडियो में दूध पी रहे नंदी
नंदी भगवान के दूध पीने का एक वीडियो भी वायरल हो गया है। वीडियो में एक महिला चम्मच से मूर्ति के मुंह पर दूध लगा रही है, चंद सेकेंड में चम्मच खाली हो जा रहा है। आसपास के लोग इसकी फोटो और वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं।


30 साल पहले भी हो चुका है ऐसा

गाँव के 80 वर्षीय गंगा राम ने बताया कि 30 साल पहले गणेश जी की प्रतिमाओं ने आश्चर्यजनक रूप से दूध पिया था।Body:वाइट: वविता

वाइट: अमर पाल सिंह

वाइट: श्रद्धालुConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.