बरेली: आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर भाजपा इजराइल को देश मानने से इनकार कर दे तो मैं भाजपा के साथ खड़ा होने को तैयार हूं और 2024 के चुनाव में उनकी मदद करने को तैयार हूं. इतना ही नहीं शुक्रवार को फिलिस्तीनी के लिए होने वाली सामूहिक दुआ के कार्यक्रम अब इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान की जगह नौ महिला मस्जिद में होगा. वहीं, फिलिस्तीन की मदद करने के लिए देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया.
आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने गुरुवार को अपने निवास पर प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने बताया कि शुक्रवार को फिलिस्तीनियों के लिए होने वाली सामूहिक दुआ का कार्यक्रम इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान की जगह अब नौ महिला मस्जिद में किया जाएगा. इसमें शांतिपूर्ण तरीके से नौ महिला मस्जिद में एकत्र होकर फिलिस्तीन पीड़ितों के लिए दुआ की जाएगी. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मुस्लिम महिलाएं घरों में रहकर दुआ करेंगी.
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि आज आम हिंदू तक यह मैसेज नहीं पहुंचा कि हमारा देश फिलिस्तीन के साथ खड़ा है, इजराइल के साथ नहीं. और मैं यहां तक कहता हूं कि मैं भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा होने को तैयार हूं, 2024 के चुनाव में उनकी मदद करने को तैयार हूं, अगर भारतीय जनता पार्टी इजराइल से अपने तालुकात खत्म कर ले और उनका देश मानने से इनकार कर दे. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हमारे देश की भूमिका भी सही रही है. सरकार ने फिलिस्तीन राहत सामग्री भेजी है. हमारे देश का शुरू से ही ये स्टैंड रहा है कि वो मजरूमों के साथ खड़ी रहती है. हम प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए मुबारकबाद देते हैं.
यह भी पढ़ें: मौलाना तौकीर रजा ने फिलिस्तीनियों के लिए सामूहिक दुआ करने का किया ऐलान, पीएम मोदी पहल को सराहा
यह भी पढ़ें: मौलाना तौकीर रजा ने दिया भड़काऊ भाषण, कहा- मुसलमानों अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेना है, तो एक हो जाओ