ETV Bharat / state

बरेली में करोड़ों की लागत से लगी एलईडी लाइटें गायब

उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निगम द्वारा लगाई गई एलईडी लाइटें सड़कों पर लगे खंभों से गायब होती नजर आ रही हैं. अधिकारी भी इस बात से हैरान हैं कि ये एलईडी लाइटें कौन चोरी कर रहा है. इस मामले पर जांच करने के लिए एक टीम बनाई गई है.

etv bharat
एलईडी लाइट हो रही खंभो से गायब.
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 6:44 PM IST

बरेली: शहर को रोशन करने के लिए लगाई गई एलईडी लाइट को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. करोड़ों रुपये से खरीदी गई लाइटें अब बिजली के खंभे से ही गायब होने लगी हैं. वीवीआईपी इलाकों से लेकर मलिन बस्तियों तक लगाई गई लाइटें गायब हो रही हैं. नगर निगम अधिकारी इस बात को लेकर हैरान हैं कि लाइटें कौन चोरी कर रहा है. इसके लिए टीम बनाकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

खंभों से गायब हो रहीं एलईडी लाइटें.

खंभों से गायब हो रहीं एलईडी लाइटें

  • पिछले साल की तरह इस साल भी नगर निगम बोर्ड ने फिर से 5.50 करोड़ का बजट लाइटों के लिए पास कर दिया है.
  • इस बजट के पास होने से जिन इलाकों में अभी तक एलईडी लाइट नहीं पहुंची है, उन इलाकों में एलईडी लाइट लगाई जाएंगी.
  • हालांकि एलईडी लाइट लगाने का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है.
  • जिले में बहुत सारी एलईडी लाइटें या तो खराब हो चुकी हैं या फिर उन्हें चोरी कर लिया गया है.
  • नगर निगम द्वारा लगाई गई बहुत सारी लाइटें गायब हो चुकी हैं.
  • इसकी सूचना नगर निगम को भी नहीं है कि ये लाइटें कहां गईं.

अधिकारी भी हैं हैरान

  • नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द गायब एलईडी लाइटों के बारे में जानकारी ली जाएगी.
  • नगर आयुक्त सैम्युल पॉल एन का कहना है कि ईईएसएल द्वारा एलईडी में बदलाव का कार्यक्रम चल रहा है.
  • कार्यक्रम के तहत अभी तक 22400 लाईटें बदली गई हैं.
  • लगभग 2200 लाईटें कम पाई गईं, जिस वजह से पेमेंट नहीं किया जा रहा है.
  • इस विषय में शासन को पत्र भेजा जाएगा, जिससे 70% पैसा शासन देगा और 30% पैसा नगर निगम द्वारा दिया जाएगा.
  • लाईटें गायब होने के मामले में सम्बंधित पुलिस स्टेशन को सूचित किया जाएगा ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.
  • नगर निगम के बिजली बिल की खपत कम करने और बेहतर रोशनी के उद्देश्य से सोडियम लाइट उतारकर एलईडी लगाई गई थीं.
  • शासन के आदेश पर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड ईईएसएल से अनुबंध किया गया था.

इसे भी पढ़ें- समाज खड़ा हो जाए तो कोई नहीं कर सकता महिलाओं से अत्याचार: सीएम योगी

  • खंभों पर लगने के बाद कई वार्डों से लाइटें गायब होने की सूचना निगम में दर्ज हो रही है.
  • कंपनी ने निगम को 3245 लाइटों की लिस्ट दी है.
  • ये लाइट जहां बताई गई हैं वहां लगी हैं या नहीं, इसका सत्यापन नगर निगम कर रहा है.
  • अब लगाई गई लाइटें गायब कैसे हो रही हैं, इसका पचा लगाने के लिए जांच टीम बनाई गई है.

कंपनी द्वारा लगाई गई लाइटों का विवरण

18 वॉट की 324574 नग

35 वॉट की1234 नग

45 वॉट की 351 नग

70 वॉट की 656 नग

110 वॉट की572 नग

140 वॉट की 296 नग

190 वॉट की 62 नग

बरेली: शहर को रोशन करने के लिए लगाई गई एलईडी लाइट को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. करोड़ों रुपये से खरीदी गई लाइटें अब बिजली के खंभे से ही गायब होने लगी हैं. वीवीआईपी इलाकों से लेकर मलिन बस्तियों तक लगाई गई लाइटें गायब हो रही हैं. नगर निगम अधिकारी इस बात को लेकर हैरान हैं कि लाइटें कौन चोरी कर रहा है. इसके लिए टीम बनाकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

खंभों से गायब हो रहीं एलईडी लाइटें.

खंभों से गायब हो रहीं एलईडी लाइटें

  • पिछले साल की तरह इस साल भी नगर निगम बोर्ड ने फिर से 5.50 करोड़ का बजट लाइटों के लिए पास कर दिया है.
  • इस बजट के पास होने से जिन इलाकों में अभी तक एलईडी लाइट नहीं पहुंची है, उन इलाकों में एलईडी लाइट लगाई जाएंगी.
  • हालांकि एलईडी लाइट लगाने का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है.
  • जिले में बहुत सारी एलईडी लाइटें या तो खराब हो चुकी हैं या फिर उन्हें चोरी कर लिया गया है.
  • नगर निगम द्वारा लगाई गई बहुत सारी लाइटें गायब हो चुकी हैं.
  • इसकी सूचना नगर निगम को भी नहीं है कि ये लाइटें कहां गईं.

अधिकारी भी हैं हैरान

  • नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द गायब एलईडी लाइटों के बारे में जानकारी ली जाएगी.
  • नगर आयुक्त सैम्युल पॉल एन का कहना है कि ईईएसएल द्वारा एलईडी में बदलाव का कार्यक्रम चल रहा है.
  • कार्यक्रम के तहत अभी तक 22400 लाईटें बदली गई हैं.
  • लगभग 2200 लाईटें कम पाई गईं, जिस वजह से पेमेंट नहीं किया जा रहा है.
  • इस विषय में शासन को पत्र भेजा जाएगा, जिससे 70% पैसा शासन देगा और 30% पैसा नगर निगम द्वारा दिया जाएगा.
  • लाईटें गायब होने के मामले में सम्बंधित पुलिस स्टेशन को सूचित किया जाएगा ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.
  • नगर निगम के बिजली बिल की खपत कम करने और बेहतर रोशनी के उद्देश्य से सोडियम लाइट उतारकर एलईडी लगाई गई थीं.
  • शासन के आदेश पर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड ईईएसएल से अनुबंध किया गया था.

इसे भी पढ़ें- समाज खड़ा हो जाए तो कोई नहीं कर सकता महिलाओं से अत्याचार: सीएम योगी

  • खंभों पर लगने के बाद कई वार्डों से लाइटें गायब होने की सूचना निगम में दर्ज हो रही है.
  • कंपनी ने निगम को 3245 लाइटों की लिस्ट दी है.
  • ये लाइट जहां बताई गई हैं वहां लगी हैं या नहीं, इसका सत्यापन नगर निगम कर रहा है.
  • अब लगाई गई लाइटें गायब कैसे हो रही हैं, इसका पचा लगाने के लिए जांच टीम बनाई गई है.

कंपनी द्वारा लगाई गई लाइटों का विवरण

18 वॉट की 324574 नग

35 वॉट की1234 नग

45 वॉट की 351 नग

70 वॉट की 656 नग

110 वॉट की572 नग

140 वॉट की 296 नग

190 वॉट की 62 नग

Intro:स्लग:-करोड़ों रुपये की एलईडी लाइट हो रहीं गायब


एंकर:-शहर को रोशन करने के लिए लगाई गई एलईडी लाइट को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है । करोड़ों रुपये से खरीदी गई लाइटें अब बिजली के खंभे से ही गुम होने लगी हैं । वीवीआईपी इलाकों से लेकर मलिन बस्तियों में लगाई गई लाइटें गायब हो रही हैं । नगर निगम अधिकारी इस बात को लेकर हैरान हैं कि लाइटें कौन चोरी कर रहा है । इसके लिए टीम बनाकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । 




Body:Vo1:- पिछले साल की तरह इस साल भी नगर निगम बोर्ड ने फिर से 5 . 50 करोड़ का बजट लाइटों के लिए पास कर दिया है। इस बजट के पास होने से जिन इलाकों में अभी तक एलईडी लाइट नहीं पहुंची है उन इलाकों में एलईडी लाइट लगाई जाएगी जिससे अंधेरों को दूर करा जा सके लेकिन एलईडी लाइट  लगाने का कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है क्योंकि बहुत सारी एलईडी लाइट या तो खराब हो चुकी हैं या फिर उन्हें चोरी कर लिया गया है जी हां नगर निगम द्वारा लगाई गई बहुत सारी लाइटें गायब हो चुकी है जिसकी सूचना नगर निगम को भी नहीं है कि वह लाइट कहां गई वहीं नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जल्द से जल्द  गायब एलईडी लाइट के बारे में जानकारी ली जाएगी की एलईडी लाइट गई कहां। वहीं नगर आयुक्त सैम्युल पोल एन का कहना है कि ये गायब होने का मामला नहीं है ई एस एल द्वारा हमारा एलईडी में बदलाव का कर्यक्रम चल रहा है 22400 लाईट बदल दी गयीं है उसके सम्बन्ध में पेमेंट कर लिया जाय थर्ड पार्टी निर्माण कराना चाह राजे थे इस लिए सारे जेई के द्वारा चेकिंग की गई है इसके चलते लगभग 2200 लाईट कम पाई गई जिस वजह से पेमेंट नहीं किया जा रहा है। जो भी लाईट नगर निगम को मिली है लगभग 20400 लाइट मिली है तो सिर्फ उसका ही पैसा दिया जाएगा इस विषय में शासन को पत्र भेजा जाएगा जिससे 70% पैसा शासन देगा और 30% पैसा नगर निगम द्वारा दिया जाएगा। लाईट गायब होने के मामले में सम्बंधित पोलिस स्टेसशन को सूचित किया जाएगा ताकि उचित कार्यवाही की जा सके।


बाइट:-सैम्युल पोल एन (नगर आयुक्त)


Vo2:-नगर निगम के बिजली बिल की खपत कम करने और बेहतर रोशनी के

उद्देश्य से सोडियम लाइट उतारकर एलईडी लगाई गई । शासन के आदेश पर एनर्जी एफिशिएंसी सर्विस लिमिटेड ( ईईएसएल ) से अनुबंध किया गया । खंभों पर लगने के बाद कई वार्डों से लाइटें गायब होने की सूचना निगम में दर्ज हो रही है । कंपनी ने निगम को 3245 लाइटों की लिस्ट दी है । ये लाइट जहां बताई गई हैं वहां लगी हैं या नहीं , इसका सत्यापन नगर निगम कर रहा है । अब लगाई गई लाइटें गायब कैसे हो रही हैं ,

इस गड़बड़ घोटाले की परतें खोलने के लिए जांच टीम बनाई है ।


कंपनी की लगाई लाइटों का विवरण कुल लाइटें

 18 वॉट की 3245 74 नग

 35 वॉट की1234 नग

 45 वॉट की  351 नग

 70 वॉट की 656 नग

110 वॉट की572 नग

140 वॉट की 296 नग 

190 वॉट की 62 नग




Conclusion:Fvo:- एलईडी चोरी की सूचना पार्षदों ने निगम में दी थी : बिजली खंभों से लगी एलईडी लाइट चोरी होने के तमाम मामले पहले भी सामने आ चुके हैं । जगतपुर में एलईडी लाइट चोरी करते हुए लोग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे । 


रंजीत शर्मा।

9536666643

ईटीवी भारत, बरेली।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.