बरेली: बंदरों का आतंक हर तरफ है. इसी आतंक से बचने के लिए बरेली के पुराने रोडवेज बस अड्डे (roadways bus stand in bareilly) पर लंगूरों के कट आउट (Langurs cut out) लगाए गए हैं. रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि बस स्टैंड पर बंदरों का झुंड घूमता रहता है. वे बसों में घुसकर यात्रियों को नुकसान पहुंचाते हैं. इतना ही नहीं यात्रियों का सामान छीन लेते हैं. बंदरों से निपटने के लिए रोडवेज अधिकारियों ने लंगूरों के कटआउट लगाए ताकि बंदर रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों को परेशान न कर सके. लंगूर के कट आउट लगने के बाद रोडवेज से बंदरों के झुंड गायब हो गए.
बरेली में लंबे समय से पुराने रोडवेज पर बंदरों ने आतंक मचा रखा है. बंदरों के आतंक को रोकने के लिए रोडवेज अधिकारी कई बार नगर निगम से शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान न हो सका. इसके बाद उन्होंने नया तरीका निकाला और पुराने रोडवेज पर प्रशासन द्वारा लंगूर के कट आउट लगवा दिए, जिसे देखकर बंदर गायब हो गए. वहीं यात्री बेखोफ होकर इधर-उधर घूम रहे है.
इस संबंध में रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि बंदरों के आतंक से सभी चालक, कर्मचारी और यात्री परेशान है. बंदर खड़ी बस के अंदर घुस जाते हैं और सीट फाड़ देते हैं. कई बार अचानक बंदर के सामने आने से लोग गिरकर चोटिल होते-होते बचे हैं. इतना ही नहीं बंदर रोडवेज पर आने वाले यात्रियों से खाने का सामान छीनकर ले जाते हैं. बंदरों को खौफ के चलते यात्री काफी परेशान रहते हैं. इस परेशानी को देखते हुए रोडवेज के अधिकारियों ने लंगूर के कट आउट लगाने का निर्णय लिया, जिसके बाद बरेली के पुराने रोडवेज बस अड्डे पर लंगूरों के कट आउट लगा दिए गए है.
यह भी पढ़ें: ताजमहल पर बंदरों के आतंक को रोकेगा ASI, ये है पुख्ता प्लान