ETV Bharat / state

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान कर्मचारियों ने शुरू किया क्रमिक अनशन

कर्मचारियों के चेहरे पर जब रोष नहीं मुस्कान आयेगी, तभी किसानों की आय दुगनी होकर खुशहाली छायेगी का नारा देते हुए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान के कर्मचारी अपने विभाग में कुंडी लगाकर समान वेतनमान के लिए अनशन पर बैठ गए. उनका कहना है कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो यह क्रमिक अनशन आमरण अनशन तक जाएगा.

IVRI employees
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 9:22 PM IST

बरेली : एशिया के प्रमुख रिसर्च संस्थानों मैं शामिल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संधान के कर्मचारियों ने अपने ही विभाग मेंकुंडी डाल के कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संधान के कर्मचारियों का कहना है अगर उनकी मांगों को पूरा नही कर गया तो यह क्रमिक अनशन आमरण अनशन तक जाएगा.

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान कर्मचारियों का क्रमिक अनशन
कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली मे बैठे आईसीआईहेडक्वार्टर के कर्मचारियों ने सेन्ट्रल गवर्मेन्ट के ऑडर को दबा रखा है.हमारे पूरे देश के 108 इंस्टीट्यू, 650 कृषि विज्ञान केंद्र 50000 कर्मचारियों का हक मार रखा है. साथ है साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंहको गुमराह कर रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि जो हमारी मांगे है उसमें यूनियन कैबिनेट के आदेशानुसार प्रशासनिक बर्ग का यूनिफिकेशन ववेतन समानता हो. प्राशासनिक वर्ग वकुशल सहकर्मियों का कैडर रिव्यू हो.

तकनीकी वर्ग के लिए डॉ. अलगासुंदरम कमेटी की सिफारिशों को पूण रूप से लागू हो. पिछले 3 वर्षों से लंबित बोनस की तुरंत बहाली हो औरदैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमतिकरण हो.

बरेली : एशिया के प्रमुख रिसर्च संस्थानों मैं शामिल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संधान के कर्मचारियों ने अपने ही विभाग मेंकुंडी डाल के कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संधान के कर्मचारियों का कहना है अगर उनकी मांगों को पूरा नही कर गया तो यह क्रमिक अनशन आमरण अनशन तक जाएगा.

भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान कर्मचारियों का क्रमिक अनशन
कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली मे बैठे आईसीआईहेडक्वार्टर के कर्मचारियों ने सेन्ट्रल गवर्मेन्ट के ऑडर को दबा रखा है.हमारे पूरे देश के 108 इंस्टीट्यू, 650 कृषि विज्ञान केंद्र 50000 कर्मचारियों का हक मार रखा है. साथ है साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंहको गुमराह कर रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि जो हमारी मांगे है उसमें यूनियन कैबिनेट के आदेशानुसार प्रशासनिक बर्ग का यूनिफिकेशन ववेतन समानता हो. प्राशासनिक वर्ग वकुशल सहकर्मियों का कैडर रिव्यू हो.

तकनीकी वर्ग के लिए डॉ. अलगासुंदरम कमेटी की सिफारिशों को पूण रूप से लागू हो. पिछले 3 वर्षों से लंबित बोनस की तुरंत बहाली हो औरदैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमतिकरण हो.

Intro:आज बरेली के एशिया के प्रमुख रिसर्च संस्थानों मैं शामिल भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संधान( ivri) के कर्मचारियों ने अपने ही विभाग मैं कुंडी डाल के कर्मचारियों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए है भारतीय पशु चिकित्सा अनुसन्धान संधान( ivri) के कर्मचारियों का कहना है अगर उनकी मांगों को पूरा नही कर गया तो यह क्रमिक अनशन आमरण अनशन तक जाएगा


Body:कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली मे बैठे ici हेड क्वार्टर के कर्मचारियों ने सेन्ट्रल गवर्मेन्ट के ऑडर को दबा रखा है। हमारे पूरे देश के 108 इंस्टीट्यूट 650 कृषि विज्ञान केंद 50000 कर्मचारियों का हक मार रखा है साथ है साथ केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन को गुमराह कर रहा है कर्मचारियों ने कहा कि जो हमारी मांगे है उसमें यूनियन कैबिनेट के आदेश के अनुसार प्रशासनिक बर्ग का यूनिफिकेशन ब बेतन समानता हो। प्राशासनिक बर्ग ब कुशल सहकर्मियों का कैडर रिव्यू हो।तकनीकी बर्ग के लिए डॉ अलगासुंदरम कमेटी की सिफारिशो को पूण रूप से लागू हो।पिछले 3 बर्षो से लंबित बोनस की तुरंत बहाली हो।दैनिक बेतन भोगी कर्मचारियों का नियमतिकरण हो। बाइट:-चंदशेखर। बाइट:-कर्णने शुक्ला


Conclusion:कर्मचारियों के चेहरे पर जब रोष नही मुस्कान आयेगी। तभी किसानों की आय दुगनी होकर खुशहाली छायेगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.