बरेली: जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी में महिला सिपाही पर इंस्पेक्टर ने फोन कर आपत्तिजनक टिप्पणी की. फ़ोन पर हुई इंस्पेक्टर और महिला सिपाही की बातचीत का ऑडियो शुक्रवार को वायरल हो गया. इसके बाद एसएसपी ने इस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया. विभागीय जांच सीओ डॉ. दीपशिखा अहिवरन सिंह को सौंप दी गई है.
बता दे कि वायरल आडियो में इंस्पेक्टर मनोज कुमार महिला सिपाही से उनके हालचाल पूछ रहा है. खान-पान के बार में जानकारी लेते हुए महिला सिपाही की पसंद के बारे में पूछने लगा. इसी दौरान उसने महिला सिपाही पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. शुक्रवार को यह ऑडियो वायरल हो गया. एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने जब इस ऑडियो को सुना तो उन्होंने फरीदपुर सीओ गौरव सिंह को जांच करने का आदेश दिया. सीओ गौरव सिंह ने अपनी रिपोर्ट में फतेहगंज इंस्पेक्टर को दोषी पाया और इसकी रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी. रिपोर्ट मिलते ही एसएसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया.
इसे भी पढ़े-आजमगढ़ जिले में फरिहा चौकी में तैनात 15 पुलिसकर्मियों एसपी ने किया लाइन हाजिर
इस मामले में आरोपी इंस्पेक्टर मनोज कुमार का कहना है कि यह ऑडियो मेरा नहीं है. इसमें हो रही बातचीत भी स्पष्ट सुनाई नहीं दे रही है. चर्चा है कि आरोपी इंस्पेक्टर पहले भी इसी तरह के एक मामले में फंस चुका है. लेकिन, जांच में कोई प्रमाण नहीं मिला था. इस बार रिकार्ड ऑडियो के मिलने के बाद वह फंस गया.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत