बरेली: सुरखा बांनखाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान से भारी मात्रा में कीड़े निकलने की खबर ने क्षेत्र में दहशत फैला दी. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह अजीब कीड़े आसपास के घरों में घुस रहे हैं. वहीं कीड़ों के आतंक से स्थानीय निवासी खासा परेशान हैं.
दरअसल, बुधवार को सुरखा बांखने के शिव मंदिर स्थित कब्रिस्तान सहित प्यारेलाल स्कूल के पास से अजीब किस्म वाले कीड़े निकलने शुरू हो गए. ऐसे में लोगों ने नगर निगम और स्थानीय सभासद से इसकी शिकायत की, जिसके बाद सभासद विकास शर्मा ने कीटनाशक दवा का छिड़काव करवाया. फिर भी कीड़ों पर इसका असर नहीं हुआ. लिहाजा स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.