ETV Bharat / state

इंडिया नाम से भाजपा खौफ में, हिंदुस्तान के है तीन नाम इसमें से एक भी नाम को मिटाना देशद्रोह:मौलाना तौकीर रजा

IMC के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने इंडिया नाम खत्म करने को लेकर कहा कि यह सिर्फ राजनीति हो रही है. तीनों नाम में से किसी को भी खत्म किया गया तो ठीक नहीं होगा. इंडिया नाम से भाजपा के लोग खौफ में आ गए हैं.

Etv Bharat
आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 7:59 PM IST

आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने इंडिया vs भारत पर दी जानकारी

बरेली: जिले में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंडिया का नाम बदलने के सवाल पर कहा कि यह सिर्फ राजनीति हो रही है. वोटो को हासिल करने के लिए देश का कितना बड़ा नुकसान हो जाए इन राजनीतिक दलों को इस बात की कोई परवाह नहीं है. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस जैसी संगठन इंडिया नाम से इतनी ज्यादा खौफजदा हो गई हैं कि इंडिया को खत्म करने करने के लिए तैयार हो गए हैं. इंडिया को खत्म करने का जो काम करना चाहता है और जो कोशिश कर रहा है वह हमारे देश का दोस्त नहीं हो सकता. यह अलग बात है कि उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने के लिए जानबूझकर यह नाम रखा गया है.

मौलाना तौकीर रजा ने इंडिया नाम के गुलामी से जोड़ने वाले बयानों पर कहा कि यह कहते हैं कि इंडिया नाम गुलामी का प्रतीक है. लेकिन, गुलामी का प्रतीक अगर कुछ है इस देश में तो वह राष्ट्रगान है. जो तमाम हिंदुस्तानी बड़े अदब से खड़े होकर पढ़ते हैं. मैं देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अपील करता हूं की इस राष्ट्रगान को तब्दील किया जाना चाहिए.

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने इंडिया नाम खत्म करने की कोशिश करने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा कि इंडिया वर्सेस भारत इसमें लोग हिंदुस्तान को भूल चुके हैं. हिंदुस्तान के तीन नाम है और यह तीनों नाम रहने चाहिए. जो भी इसमें से कोई नाम खत्म करने की कोशिश करता है वह देश प्रेमी नहीं बल्कि देशद्रोही है. ऐसी किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-India Vs Bharat पर सपा विधायक का तंज, कहा- आप बदलते रहिए नाम, 2024 में जनता आपको बदल देगी

आईएम के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने मोहन भागवत के बयान हिंदू राष्ट्र पर कहा कि वह कुछ भी कह सकते हैं. मैंने पहले भी आरएसएस प्रमुख से यह बात कही है कि एक मात्रा का अंतर है. हम हिंदुस्तानी हैं. यह हम हमेशा से कहते हैं और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा यह हमारा नारा है. हिंदी है हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा, हिंदी और हिंदू हिंदी अगर वह धर्म के हिसाब से कह रहे हैं तो कोई भी मुसलमान उसे कबूल करने को तैयार नहीं होगा. कोई इसाई ,कोई जैन इसको कबूल नहीं करेगा. लेकिन, अगर हिंदी कहते हैं हिंदुस्तान की वजह से तो किसी को कोई एतराज नहीं होगा. खाली एक मात्रा का अंतर वह हटा सकते हैं तो हम उनके साथ हैं.

एक देश एक चुनाव को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि एक देश एक चुनाव एक शगुफा है. इस तरह के बातों पर आपको उलझाया जाता है क्योंकि आप बेरोजगारी पर, महंगाई पर और दूसरी परेशानियों पर सवाल नहीं कर रहे हैं. यह सिर्फ उलझने की बातें हैं जो असल मुद्दे हैं उन पर बात नहीं करने दी जा रही है.

विशेष सस्त्र बुलाने के सवाल पर मौलाना तौकीर रजा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के हाथों में चली गई है जो इसका पूरी तरह दुरुपयोग कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी जैसे गैर जिम्मेदारान शख्सियत के हाथ में हमारे देश की सत्ता हमारे देश की बागडोर जाना , यह 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के लिए शर्म की बात है. आम हिंदू भी इस बात को महसूस कर रहा है कि देश को अगर किसी ने नुकसान पहुंचाया है तो चीन या पाकिस्तान ने नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी ने पहुंचाया है.


यह भी पढ़े-रायबरेली से सोनिया गांधी, काशी से प्रियंका और अमेठी से राहुल लड़ेंगे चुनाव, प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा

आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर राजा ने इंडिया vs भारत पर दी जानकारी

बरेली: जिले में आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने गुरुवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंडिया का नाम बदलने के सवाल पर कहा कि यह सिर्फ राजनीति हो रही है. वोटो को हासिल करने के लिए देश का कितना बड़ा नुकसान हो जाए इन राजनीतिक दलों को इस बात की कोई परवाह नहीं है. भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस जैसी संगठन इंडिया नाम से इतनी ज्यादा खौफजदा हो गई हैं कि इंडिया को खत्म करने करने के लिए तैयार हो गए हैं. इंडिया को खत्म करने का जो काम करना चाहता है और जो कोशिश कर रहा है वह हमारे देश का दोस्त नहीं हो सकता. यह अलग बात है कि उन्होंने राजनीतिक लाभ लेने के लिए जानबूझकर यह नाम रखा गया है.

मौलाना तौकीर रजा ने इंडिया नाम के गुलामी से जोड़ने वाले बयानों पर कहा कि यह कहते हैं कि इंडिया नाम गुलामी का प्रतीक है. लेकिन, गुलामी का प्रतीक अगर कुछ है इस देश में तो वह राष्ट्रगान है. जो तमाम हिंदुस्तानी बड़े अदब से खड़े होकर पढ़ते हैं. मैं देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से अपील करता हूं की इस राष्ट्रगान को तब्दील किया जाना चाहिए.

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने इंडिया नाम खत्म करने की कोशिश करने वालों को धमकी भरे लहजे में कहा कि इंडिया वर्सेस भारत इसमें लोग हिंदुस्तान को भूल चुके हैं. हिंदुस्तान के तीन नाम है और यह तीनों नाम रहने चाहिए. जो भी इसमें से कोई नाम खत्म करने की कोशिश करता है वह देश प्रेमी नहीं बल्कि देशद्रोही है. ऐसी किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े-India Vs Bharat पर सपा विधायक का तंज, कहा- आप बदलते रहिए नाम, 2024 में जनता आपको बदल देगी

आईएम के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने मोहन भागवत के बयान हिंदू राष्ट्र पर कहा कि वह कुछ भी कह सकते हैं. मैंने पहले भी आरएसएस प्रमुख से यह बात कही है कि एक मात्रा का अंतर है. हम हिंदुस्तानी हैं. यह हम हमेशा से कहते हैं और सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा यह हमारा नारा है. हिंदी है हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा, हिंदी और हिंदू हिंदी अगर वह धर्म के हिसाब से कह रहे हैं तो कोई भी मुसलमान उसे कबूल करने को तैयार नहीं होगा. कोई इसाई ,कोई जैन इसको कबूल नहीं करेगा. लेकिन, अगर हिंदी कहते हैं हिंदुस्तान की वजह से तो किसी को कोई एतराज नहीं होगा. खाली एक मात्रा का अंतर वह हटा सकते हैं तो हम उनके साथ हैं.

एक देश एक चुनाव को लेकर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि एक देश एक चुनाव एक शगुफा है. इस तरह के बातों पर आपको उलझाया जाता है क्योंकि आप बेरोजगारी पर, महंगाई पर और दूसरी परेशानियों पर सवाल नहीं कर रहे हैं. यह सिर्फ उलझने की बातें हैं जो असल मुद्दे हैं उन पर बात नहीं करने दी जा रही है.

विशेष सस्त्र बुलाने के सवाल पर मौलाना तौकीर रजा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के हाथों में चली गई है जो इसका पूरी तरह दुरुपयोग कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी जैसे गैर जिम्मेदारान शख्सियत के हाथ में हमारे देश की सत्ता हमारे देश की बागडोर जाना , यह 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के लिए शर्म की बात है. आम हिंदू भी इस बात को महसूस कर रहा है कि देश को अगर किसी ने नुकसान पहुंचाया है तो चीन या पाकिस्तान ने नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी ने पहुंचाया है.


यह भी पढ़े-रायबरेली से सोनिया गांधी, काशी से प्रियंका और अमेठी से राहुल लड़ेंगे चुनाव, प्रदेश अध्यक्ष ने किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.