ETV Bharat / state

अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी का किया कत्ल - बरेली में पति ने पत्नी का किया कत्ल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसकी लाश को भारी पत्थरों से बांधकर तालाब में फेंक दिया. फिलहाल पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पति ने पत्नी का किया कत्ल
पति ने पत्नी का किया कत्ल
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 10:45 PM IST

बरेली : जिले में एक पत्नी को अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि पत्नी के विरोध के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, और उसकी लाश को पत्थरों से बांधकर तालाब में फेंक दिया. लेकिन जांच में जुटी पुलिस अब पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली जसोदा की 17 साल पहले मनोज से शादी हुई थी. जसोदा और मनोज के चार बच्चे हैं. परिवार ठीक-ठाक चल रहा था. पर कुछ सालों से मनोज का एक अन्य महिला से अवैध संबंध था. परिजनों की मानें तो मनोज के अवैध संबंध को लेकर, उसकी पत्नी जसोदा से आए दिन झगड़े होते थे. आरोप है कि जसोदा को अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध करने के चलते, मनोज ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, और लाश को घर के पास के तालाब में फेंक दिया. लाश पानी में ऊपर न आ जाए, उसके लिए लाश को भारी पत्थरों से बांधकर फेंका गया था.

पति ने पत्नी का किया कत्ल
पति ने पत्नी का किया कत्ल

घर में जसोदा के ना होने पर बच्चों ने नाना को सूचित किया
बताया जा रहा है कि जब जसोदा घर में नहीं दिखी तो उसके बच्चों ने मनोज से कई बार मां के बारे में पूछा, तो उसने बच्चों को बताया कि जसोदा अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. जिसके बाद जसोदा के बच्चों ने अपने ननिहाल में मां के गायब होने की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने मनोज पर हत्या का आरोप लगाते हुए नवाबगंज थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने जसोदा की तलाश शुरू. कुछ ही देर में उसकी लाश पास के तालाब में दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने लाश को निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
लाश को देख पुलिस हुई दंग


पुलिस ने मृतका जसोदा की लाश को जब तालाब से बाहर निकाला तो उसको देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए. जसोदा की लाश को भारी पत्थरों के साथ बांधा गया था, ताकि वह पानी में डूबी रहे. जसोदा की लाश मिलने के बाद पुलिस ने पति मनोज को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढे़ं- दिव्यांग भाई-बहन के माता-पिता को कोरोना ने छीना, अब सिस्टम के सामने पड़ रहा रोना


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज क्षेत्र में तालाब से एक महिला की लाश मिली थी. इसके संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन के पति का किसी अन्य महिला से अवैध सबंध है, उसी कारण हत्या की गई है. पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बरेली : जिले में एक पत्नी को अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करना महंगा पड़ गया. आरोप है कि पत्नी के विरोध के बाद पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी, और उसकी लाश को पत्थरों से बांधकर तालाब में फेंक दिया. लेकिन जांच में जुटी पुलिस अब पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली जसोदा की 17 साल पहले मनोज से शादी हुई थी. जसोदा और मनोज के चार बच्चे हैं. परिवार ठीक-ठाक चल रहा था. पर कुछ सालों से मनोज का एक अन्य महिला से अवैध संबंध था. परिजनों की मानें तो मनोज के अवैध संबंध को लेकर, उसकी पत्नी जसोदा से आए दिन झगड़े होते थे. आरोप है कि जसोदा को अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध करने के चलते, मनोज ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, और लाश को घर के पास के तालाब में फेंक दिया. लाश पानी में ऊपर न आ जाए, उसके लिए लाश को भारी पत्थरों से बांधकर फेंका गया था.

पति ने पत्नी का किया कत्ल
पति ने पत्नी का किया कत्ल

घर में जसोदा के ना होने पर बच्चों ने नाना को सूचित किया
बताया जा रहा है कि जब जसोदा घर में नहीं दिखी तो उसके बच्चों ने मनोज से कई बार मां के बारे में पूछा, तो उसने बच्चों को बताया कि जसोदा अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. जिसके बाद जसोदा के बच्चों ने अपने ननिहाल में मां के गायब होने की सूचना दी. सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने मनोज पर हत्या का आरोप लगाते हुए नवाबगंज थाने में शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने जसोदा की तलाश शुरू. कुछ ही देर में उसकी लाश पास के तालाब में दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने लाश को निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
लाश को देख पुलिस हुई दंग


पुलिस ने मृतका जसोदा की लाश को जब तालाब से बाहर निकाला तो उसको देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी दंग रह गए. जसोदा की लाश को भारी पत्थरों के साथ बांधा गया था, ताकि वह पानी में डूबी रहे. जसोदा की लाश मिलने के बाद पुलिस ने पति मनोज को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढे़ं- दिव्यांग भाई-बहन के माता-पिता को कोरोना ने छीना, अब सिस्टम के सामने पड़ रहा रोना


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि नवाबगंज क्षेत्र में तालाब से एक महिला की लाश मिली थी. इसके संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन के पति का किसी अन्य महिला से अवैध सबंध है, उसी कारण हत्या की गई है. पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.