बरेलीः जिले में कोरोना संक्रमित पूर्व सांसद डिंपल यादव और उनकी बेटी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सपाइयों ने हवन-पूजन कर प्रार्थना की. वहीं, मुस्लिम नेताओं ने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की दुआ की.
जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और बेटी कोरोना संक्रमित हैं. उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए सपाइयों ने हवन-पूजन किया. उधर, मुस्लिमों ने नमाज पढ़कर उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की दुआ की.
ये भी पढ़ेंः अब पता चला कि बबुआ क्यों कर रहे थे नोटबंदी का विरोध: सीएम योगी
समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने बताया कि जब से यह खबर सुनी है तबसे सभी कार्यकर्ता दुखी हैं. सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि डिंपल यादव व उनकी बेटी जल्द ही स्वस्थ हो जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सपा ही सरकार बनाएगी. सपा प्रसपा के गठबंधन से काफी लाभ होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप