बरेली : यूपी के शहर बरेली में मेहमान बनकर आए शख्स ने अपने मेजबान के बच्चों की जान लेने की कोशिश की. उसने दो मासूम बच्चों की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया, जिसमें एक मासूम की मौत हो गई जबकि दूसरा जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. मेहमान के जानलेवा हमले का शिकार बने दोनों बच्चे आपस में ममेरे-फुफेरे भाई हैं. इस घटना को अंजाम देने वाला शख्स मारे गए बच्चे के चाचा का दोस्त है. आरोपी दोस्त कीशादी में शामिल होने बिहार से बरेली आया था. घटना को अंजाम देने के बाद भागते वक्त आरोपी सड़क हादसे का शिकार हो गया. उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसने बच्चे की हत्या क्यों की, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाला 4 वर्षीय सुभान अपने फुफेरे भाई अमान के साथ बाहर खेल रहा था. बुधवार दोपहर अचानक दोनों लापता हो गए. घर वालों ने तलाश की तो दोनों मासूम घर से कुछ दूर पर एक गन्ने के खेत में बेसुध मिले. वहां सुभान की लाश पड़ी थी तो वही अमान की सांसें चल रही थीं. आनन-फानन में घरवाले दोनों मासूमों को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने सुभान को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल वहां अमान का इलाज चल रहा है.
हादसे का शिकार हुआ हत्या का आरोपी : पुलिस के दी गई शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले फहीम की शादी 19 दिसंबर को थी. उसकी शादी में शामिल होने के लिए उसके साथ जम्मू-कश्मीर में काम करने वाले नरेश भी उसके घर आया था. मूल रूप से बिहार का रहने वाला नरेश अपने दोस्त फहीम की शादी में शामिल होने के बाद उनके घर में ही रह रहा था. आरोप है कि बुधवार को नरेश फहीम के भतीजे सुभान और उसके भांजे अमान को गन्ना खिलाने के बहाने खेत में ले गया. आरोप है कि खेत में नरेश ने 4 साल के सुभान की गला दबाकर हत्या कर दी और 4 साल के ही अमान की गला दबा कर हत्या का प्रयास किया.
पढ़ें : VIDEO: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को चलती ट्रेन से फेंका, मौत