बरेली : बुधवार को बरेली रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवानों की सक्रियता के चलते एक महिला की जान बच गयी. दरअसल, एक महिला बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंची. रेलवे के एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने वाले ब्रिज पर चढ़कर वो रेलवे ट्रैक पर कूदने जा रही थी, कि जीआरपी के दो बहादुर जवानों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया.
पति से झगड़ा करके पहुंची थी महिला
इस बारे में जीआरपी थाने के प्रभारी विजय सिंह राणा ने बताया कि एक महिला जिसका नाम रजनी (29) है. वो सुभाष नगर के राजीव कॉलोनी में अपने पति राकेश पुत्र लटूरी लाल के साथ रहती है. पूछताछ करने पर महिला काफी देर तक तो चुप्पी साधे रखी. जब थाने में बिठाकर उसे पानी पिलाकर समझाया बुझाया गया तो उसने अपने बारे में बताया. जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला अपने पति से झगड़ा करके गुस्से में रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. वो पुल से कूदकर आत्महत्या करने की फिराक में थी, लेकिन तभी गस्त कर रहे हैड कांस्टेबल हर गोबिंद व हेड कांस्टेबल तौकीर खान और महिला आरक्षी पिंकी ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर उसे पकड़ लिया.
पुलिस ने पति को बुलाकर गिले-शिकवे कराए दूर
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के पति को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. समझा-बुझाकर महिला को उसके पति व परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है. महिला के पति व परिजनों के द्वारा पुलिस की प्रशंसा भी की गई. फिलहाल पति-पत्नी के बीच जो भी आपसी विवाद था, उसे समझाकर समाप्त करा दिया गया. साथ ही पुलिस ने महिला को समझाते हुए भविष्य में कभी भी कोई गलत कदम न उठाने की कसम भी दिलाई.