बरेलीः मुझे अपने मां-बाप से खतरा है. वो मुझे बंधक बनाकर रखते हैं. मैंने अपनी मर्जी से निकाह किया है लेकिन पति की जाति अलग होने के कारण घरवाले नाराज हैं. ये गुहार लगाई है बहेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस से. युवती ने शनिवार को एसएसपी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया.
ये है पूरा मामला
शनिवार को एसएसपी से मिलने पहुंचे एक युवक और युवती ने सुरक्षा की गुहार लगाई. बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती हिना का कहना है कि वो अपने गांव के ही कुतबुद्दीन नामक युवक से मोहब्बत करती है. दोनों एक-दूसरे के बचपन से जानते हैं. दोनों ने एक जनवरी को आपस में निकाह भी कर लिया. कुतबुद्दीन ने बताया कि हालांकि दोनों एक ही धर्म से ताल्लुक रखते हैं लेकिन दोनों की जाति इस रिश्ते में बाधा बन रही है. जहां हिना अंसारी है वहीं कुतबुद्दीन सलमानी. युवती ने अपने परिजनों पर आरोप लगाया कि परिजनों को जब से पता चला है कि उसने खुद निकाह कर लिया, तब से वह उसे बंधक बनाकर रखते हैं और यातनाएं देते हैं. किसी तरह वह निकलकर आई है.
इसे भी पढ़ेंः बीजेपी का मिशन 2022: योगी की नैया पार लगाएंगे 'शाह'
युवती का यह भी आरोप है कि घरवाले उसकी शादी किसी और से कराना चाहते हैं, जबकि वो कुतबुद्दीन से निकाह कर चुकी है. दंपत्ति ने सुरक्षा की मांग की.
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि मामले में वो जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी, कराएंगे. दोनों बालिग हैं और उनके पास निकाह के जो साक्ष्य हैं, उनको परखने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. युवती के परिवार वालों से स्थानीय थाना पुलिस को संपर्क कर आरोपों के बारे में सच्चाई जानने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.