बरेली: उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला बरेली जिले का है, जहां बीए की एक छात्रा का अपहरण कर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया गया. छात्रा 5 दिन से लापता है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शनिवार को बरेली जिले में एसएसपी ऑफिस पहुंचे लापता छात्रा के माता-पिता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक विशेष समुदाय के कुछ लोग उनकी बेटी का अपहरण कर लिये हैं. माता-पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी 5 अगस्त को कुछ सामान लेने के लिए बाजार गई थी और वहीं से विशेष समुदाय के कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उनके पास एक रजिस्ट्री आई, जिसमें बताया गया कि तुम्हारी लड़की का दरगाह आला हजरत पर धर्म परिवर्तन करवा दिया गया है.
अगवा छात्रा के माता-पिता ने बताया कि आरोपी युवक के जान-पहचान के लोगों ने उन्हें धमकी दी है कि अब तुम लोग भी धर्म परिवर्तन कर लो. उन्होंने कहा कि हम पर परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है. धर्म परिवर्तन नहीं करने पर गांव से पलायन करने की धमकी भी दी जा रही है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए शाही थाने में धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए कई टीमें प्रयासरत हैं. जल्द ही छात्रा का पता लगा लिया जाएगा.
बता दें कि बरेली जिले में इससे पहले किला और देवरनिया थाना क्षेत्र में भी धर्म परिवर्तन के मामले सामने आए हैं. धर्मांतरण पर कानून बनने के बाद भी धर्म परिवर्तन के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ पुलिस की अनदेखी भी धर्म परिवर्तन जैसे मामले में साफ देखी जा रही है. गौरतलब है कि यूपी में धर्म परिवर्तन विरोधी कानून की पहली एफआईआर बरेली के थाना देवरानिया में दर्ज हुई थी.